New Hindi Song: नए हिंदी गाने ‘सैयारा' का तूफान नहीं हो रहा है शांत, अयान पांडे के दमदार अभिनय का लोगों पर छाया खुमार, देखें वीडियो
Saiyaara New Hindi Song: बॉलीवुड के नए हिंदी गाने ‘सैयारा' का तूफान कम होने का नाम नहीं दे रहा है। 1 महीने पहले रिलीज किया गया यह गाना 86 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। इस गाने में अयान पांडे के दमदार अभिनय का दर्शकों पर ऐसा खुमार चढ़ा है, जो उतरने का नाम नहीं ले रहा है। यह गाना 30 दिन बाद भी ट्रेडिंग लिस्ट में छाया हुआ है। हिंदी गाने ‘सैयारा' को यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। यह गाना अहान पांडे और अनीत पड्डा की सुपरहिट फिल्म 'सैयारा' का टाइटल ट्रैक है। इस गाने को आवाज फहीम अब्दुल्ला ने दी है और लिरिक्स इरशाद कमिल ने लिखे हैं।
अहान पांडे के दमदार अभिनय की लोग कर रहे हैं जमकर तारीफ
हिंदी फिल्म 'सैयारा' के टाइटल ट्रैक को अहान पांडे और अनीत पड्डा पर फिल्माया गया है। इस गाने नहीं बल्कि पूरी फिल्म में अहान पांडे ने दमदार अभिनय किया है, जिसकी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े दिक्कत भी आजकल खूब तारीफ कर रहे हैं। एक तरफ जहां बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में अहान पांडे की नई फिल्म “सैयारा" आए दिन नया इतिहास रच रही है, वहीं दूसरी तरफ यूट्यूब पर इस फिल्म का टाइटल ट्रैक भी पिछले 1 महीने से लगातार धमाल मचा रहा है।
यूट्यूब पर ‘सैयारा' गाने को एक महीने में देख चुके हैं 86 मिलियन से अधिक लोग
नए हिंदी गाने ‘सैयारा' को यूट्यूब पर जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। इस गाने को 1 महीने के अंदर ही 86 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। गाने में अयान पांडे और अनीत पड्डा की बेहतरीन अदाकारी की भी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। बॉलीवुड के इस सुपरहिट गाने को डायरेक्शन मोहित सूरी द्वारा दिया गया है और प्रोड्यूस अक्षय विधानी द्वारा किया गया है। यह गाना यूट्यूब चैनल YRF पर 3 जून को रिलीज किया गया था और अब तक इस गाने को यूट्यूब पर 11 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।