MP की मोनालिसा भोसले आएगी ‘द डायरी ऑफ मणिपुर' फिल्म में नजर, यूपी के इटावा में चल रही है शूटिंग
Monalisa Viral Girl: मध्यप्रदेश राज्य में नर्मदा नदी के घाटों पर माला बेचने वाली और प्रयागराज के महाकुंभ मेले 2025 से मशहूर हुई वायरल गर्ल मोनालिसा भोसले जल्द ही फिल्म (Monalisa New Film) में नजर आएगी। वह ‘द डायरी ऑफ मणिपुर' (The Diary of Manipur) फिल्म में आर्मी ऑफिसर की बेटी का किरदार निभा रही है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने बताया मोनालिसा के साथ अमित राव व अभिषेक त्रिपाठी भी फिल्म में हैं। शूटिंग उत्तर प्रदेश के इटावा में चल रही है। फिल्म के निर्माता, निर्देशक व लेखक सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) हैं।
इस फिल्म के नृत्य निर्देशक दिलीप मिस्त्री हैं। संगीत अधीर दत्ता व शिखर संतोष ने दिया है। मोनालिसा पारदी समाज से है। वह प्रयागराज महाकुंभ में अपनी कजरारी आंखों व माला बेचते हुए वायरल हुई थी। उसी वीडियो (Monalisa viral video) को देखकर फिल्म में उसे लेने का फैसला किया गया।
इंदौर में पढ़ाई के बाद केरल और अहमदाबाद में सीखी अभिनय की बारिकियां
मिश्रा ने बताया मोनालिसा (Monalisa) को पहले इंदौर में पढ़ना-लिखना सिखाया। फिर मुंबई व केरल में तीन महीने की ट्रेनिंग दी गई। इसमें अभिनय की बारीकियां सिखाई गईं। फिल्म मुंबई की एक प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले बन रही है। इसकी शूटिंग लंदन में भी हुई है। मोनालिसा इस समय इटावा में चल रही शूटिंग में हिस्सा ले रही है। मोनालिसा के साथ परिवार के सदस्य भी है।