The Family Man 3 की रिलीज़ पर मनोज बाजपेयी का खुलासा, जयदीप अहलावत पर ली मज़ाकिया चुटकी
The Family Man 3: लंबे वक्त से इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है। मनोज बाजपेयी ने आखिरकार पुष्टि कर दी है कि ‘द फैमिली मैन’ का तीसरा सीजन कब दर्शकों के सामने आने वाला है। उन्होंने बताया कि इस हिट स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह अक्टूबर के आखिरी या नवंबर के पहले हफ्ते में रिलीज हो सकती है।
सीजन 3 में एक नया चेहरा सामने आने वाला है।अभिनेता जयदीप अहलावत, जो इस बार अहम किरदार में नजर आएंगे। जैसे पिछले सीजन में सामंथा रुथ प्रभु ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी थी, वैसे ही इस बार जयदीप की एंट्री शो को एक नया रोमांच देने वाली है। मनोज ने मजाकिया अंदाज में कहा, "अगर पिछली बार सामंथा थीं, तो अब जयदीप हैं!"
मनोज ने यह भी बताया कि उन्हें ऐसे कलाकारों के साथ काम करना अच्छा लगता है जो काम को लेकर उतने ही गंभीर और समर्पित हों, जितने वे खुद हैं। सीरीज के निर्देशक राज और डीके के साथ फिर से काम करने को लेकर भी वे काफी उत्साहित हैं।अब जब शूटिंग पूरी हो चुकी है और रिलीज़ डेट सामने है, तो फैंस को उम्मीद है कि यह सीजन पहले दोनों से ज्यादा धमाकेदार और रोमांचक होगा। जयदीप की मौजूदगी सीरीज की कहानी में नई जान फूंक सकती है।