इस हफ्ते भरपूर एंटरटेनमेंट, थिएटर और OTT पर रिलीज होंगी बड़ी फिल्में और सीरीज
OTT Release: 14 से 20 जुलाई तक मनोरंजन का जबरदस्त तड़का लगने वाला है। इस हफ्ते सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक कई बड़ी और मोस्ट अवेटेड फिल्में-सीरीज रिलीज हो रही हैं।
नेटफ्लिक्स पर Sakamoto Days Season 1 (Part 2) की स्ट्रीमिंग 14 जुलाई से शुरू हो चुकी है। एक्शन और थ्रिल से भरपूर यह सीरीज एक बार फिर दर्शकों को बांधे रखने वाली है। वहीं 15 जुलाई से Coyotl, एक सुपरहीरो बेस्ड हॉलीवुड टीवी सीरीज, Apple TV और Jio Hotstar पर देखी जा सकेगी।
17 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर Untamed नाम की मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर रिलीज होगी, जो रहस्यों और सस्पेंस से भरी होगी। इसके बाद 18 जुलाई को रोमांटिक थ्रिलर फिल्म Saiyaara, निर्देशक मोहित सूरी के निर्देशन में थिएटर्स में दस्तक देगी।
इसी दिन ZEE5 पर संजय दत्त और मौनी रॉय की हॉरर कॉमेडी The Bhootnii भी रिलीज होगी। इसके अलावा, सोनाक्षी सिन्हा की लंबे समय से अटकी हॉरर थ्रिलर फिल्म Nikita Roy भी 18 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी।
Special Ops Season 2, जिसमें केके मेनन की दमदार वापसी होगी, 18 जुलाई को Jio Hotstar पर रिलीज किया जाएगा। वहीं साउथ सुपरस्टार नागार्जुन, रश्मिका और धनुष स्टारर Kuberaa, थिएटर के बाद अब 18 जुलाई को Amazon Prime Video पर ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है।