खेसारी लाल यादव और कोमल सिंह का "पायल" गाने ने मचाया गर्दा,फैंस कर रहे है मजेदार कमेंट
Bhojpuri video: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और कोमल सिंह की जोड़ी इन दिनों खूब वायरल हो रही है हाल ही में रिलीज हुआ गाना पायल ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है शानदार सीन से सबको दीवाना बनाने वाली रशियन गर्ल कोमल सिंह और ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का नया गाला "पायल" लोगों को बहुत ही अच्छा लग रहा है. मस्ती और डांस से भरा म्यूजिक वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इस गाने में खेसारी लाल यादव गोविंदा वाले स्टाइल में एक्सप्रेशन देते और डांस करते नजर आ रहे है।
भोजपुरी में अपनी हॉटनेस और अदाओं से सबको दीवाना बनाने वाली रशियन गर्ल कोमल सिंह और ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना 'पायल' लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. मस्ती और डांस से भरा म्यूजिक वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इस बार खेसारी गोविंदा वाले स्टाइल में एक्सप्रेशन देते और डांस करते दिखाई दे रहे हैं.
खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना पायल 12 अप्रैल दिन शनिवार को 6 बजकर 30 मिनट पर रिलीज हुआ था. इस गाने को आराध्या फिल्म्स के यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है. वहीं, गाने के लिरिक्स विशाल भारती ने लिखा है. जबकि, म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है.
तक इस गाने को 18 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख चुके है गाने में दो प्रेमियों के बीच के रिश्ते को खूबसूरती से दर्शाया गया है, जहां उनके बीच प्यार, हल्की-फुल्की नोंकझोंक और रोमांस की झलक देखने को मिलती है. ये सारे भाव गाने को और भी अधिक आकर्षक और दिल को छू लेने वाला बनाते हैं.
इस पर लोगों के अलग अलग कमेंट भी आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि इस बार लगन में यही गाना बजेगा. एक और फैन ने लिखा, 'मंदिर बिना पुजारी के और भोजपुरी बिना खेसारी के अधूरा लगता है.'