खेसारी लाल और शिल्पी राज का ‘हल्का साउंड' गाना यूट्यूब पर पहुंचा 15 मिलियन पार, आप भी देखें वीडियो
Bhojpuri Song: खेसारी लाल और शिल्पी राज का का नया गाना ‘हल्का साउंड' यूट्यूब पर 15 मिलियन पार पहुंच चुका है। इस गाने को लोगों का लगातार अच्छा रिस्पांस मिल रहा है जिस वजह से इस गाने के व्यूज में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। खेसारी लाल और शिल्पी राज (Khesari Lal Yadav) की जोड़ी का यह भोजपुरी गाना अब भी यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है।
भोजपुरी गाना ‘हल्का साउंड' खेसारी लाल यादव और कोमल सिंह पर फिल्माया गया है। लोग कोमल सिंह की कातिल अदाओं के दीवाने हो गए हैं। शिल्पी राज की सुरीली आवाज कमल सिंह व खेसारी लाल का शानदार डांस फैंस को मंत्र-मुग्ध कर रहा हैं।
यूट्यूब पर पहुंचा 15 मिलियन पार
भोजपुरी गाने ‘हल्का साउंड' को यूट्यूब पर लोगों द्वारा खुब पसंद किया जा रहा है। यह गाना यूट्यूब पर 30 अगस्त 2024 को रिलीज होने के बाद अब तक 15 मिलियन पार पहुंच चुका है।
गाने में खेसारी लाल यादव और कोमल सिंह की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है। फैंस यूट्यूब पर कमेंट बॉक्स में काफी मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।
खेसारी लाल यादव का यह गाना इंटरनेट पर भी हो रहा है वायरल
खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का ‘हल्का साउंड' भोजपुरी गाना इन दिनों इंटरनेट पर भी जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने में खेसारी लाल से कोमल सिंह सुहागरात के दिन साउंड हल्का करने की बात कह रही है। खेसारी और कोमल सिंह का रोमांटिक अंदाज भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
सोशल मीडिया पर भी इस गाने को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ‘हल्का साउंड'
(Bhojpuri) गाने को म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है और लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी के लिखे हुए हैं। इस गाने में एडिटिंग का काम आनंद कुमार द्वारा किए गए हैं और डायरेक्शन लकी विश्वकर्मा का है।