13 साल बाद जस्सी की वापसी: 'Son of Sardaar 2' 25 जुलाई को होगी रिलीज़, अजय देवगन फिर लाएंगे देसी धमाका
Son Of Sardaar 2: बॉलीवुड के पावर-पैक एक्शन-कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी "Son of Sardaar" के सीक्वल का इंतज़ार अब खत्म हो गया है। अजय देवग्न एक बार फिर अपने मशहूर किरदार जस्सी के रूप में लौट रहे हैं, और फिल्म "Son of Sardaar 2" 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।
हाल ही में रिलीज़ हुए पहले पोस्टर में अजय देवग्न पीली पगड़ी और काले कपड़ों में दो टैंकों पर खड़े नज़र आए, जो उनके देसी एक्शन अंदाज़ को फिर से सामने लाता है। फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोरा ने किया है और इसमें मृणाल ठाकुर, संजय दत्त, रवि किशन, कुब्बरा साइट, विन्दु दारा सिंह और दिवंगत मुकुल देव जैसे कलाकार नज़र आएंगे।
यह फिल्म मुकुल देव का अंतिम प्रोजेक्ट भी है, जिससे यह फिल्म और भी खास बन जाती है। 26 जून को रिलीज़ हुए टीज़र में जस्सी की स्कॉटलैंड में जबरदस्त एंट्री दिखाई गई, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। सोशल मीडिया पर फैंस ने इसे ब्लॉकबस्टर बताया और फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाया।
यह फिल्म न सिर्फ एक बड़ी वापसी है बल्कि 13 साल पहले आई पहली फिल्म की यादों को भी ताजा कर रही है। इसके साथ ही एक और बड़ी फिल्म "Param Sundari" से होने वाला बॉक्स ऑफिस क्लैश इसे और दिलचस्प बना रहा है। कुल मिलाकर, "Son of Sardaar 2" अजय देवग्न के फैंस के लिए एक ज़बरदस्त सिनेमाई तोहफा बनने जा रही है।