{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Janhvi Kapoor ने दही-हांडी में मटकी फोड़ते हुए लगाई भारत माता की जय, ट्रोलर्स ने लिया निशाने पर

 

Janhvi Kapoor: अभिनेत्री जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर चर्चा में हैं। जन्माष्टमी के मौके पर वे मुंबई में आयोजित एक दही-हांडी कार्यक्रम में शामिल हुईं। जान्हवी ने वहां पारंपरिक अंदाज में शिरकत की और मटकी फोड़कर लोगों को त्योहार की शुभकामनाएं दीं।

भारत माता की जय बोलकर फोड़ी मटकी

स्टेज पर पहुंचकर जान्हवी ने सबसे पहले दर्शकों का अभिवादन किया और फिर मटकी फोड़ते हुए ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया। उनका यह अंदाज देखकर फैंस काफी खुश हुए। इस दौरान अभिनेत्री ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

मराठी भाषा में किया संबोधन

जान्हवी ने कार्यक्रम में मौजूद भीड़ को मराठी भाषा में संबोधित भी किया। उन्होंने लोगों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। हालांकि, इसी बात को लेकर कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने कमेंट किया कि अगर जान्हवी मराठी में भाषण दे रही हैं तो उन्हें मराठी फिल्मों में भी काम करना चाहिए। वहीं, कुछ लोगों ने उनके लहजे और बोलने के तरीके पर सवाल उठाए।

फैंस की भीड़ में धक्का-मुक्की

कार्यक्रम के बाद जब जान्हवी वहां से निकल रही थीं, तो फैंस की भारी भीड़ ने उन्हें घेर लिया। अभिनेत्री को अपनी कार तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान उनके चेहरे पर तनाव साफ दिखाई दिया।

फिल्म ‘परम सुंदरी’ में नजर आएंगी

वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी कपूर जल्द ही फिल्म ‘परम सुंदरी’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसे अगले साल रिलीज किया जाएगा।