{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Janhvi Kapoor ने दही हांडी में कहा 'भारत माता की जय', सामने आई असली वजह

 

Janhvi Kapoor: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म परम सुंदरी के प्रमोशन में बिजी हैं। शनिवार को उन्होंने जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित दही हांडी इवेंट में हिस्सा लिया। इस दौरान 'भारत माता की जय' कहने पर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

जाह्नवी ने इस बारे में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने इवेंट का एक छोटा वीडियो शेयर किया और लिखा कि वहां पहले से ही 'भारत माता की जय' का नारा लगाया गया था। उन्होंने बताया कि अगर उन्होंने नारा नहीं बोला होता तो दिक्कत होती, और बोलने पर भी वीडियो को मीम के रूप में एडिट करके शेयर कर दिया गया। उन्होंने यह भी साफ किया कि वे सिर्फ जन्माष्टमी के दिन ही ऐसा नहीं करेंगी।

इवेंट में जाह्नवी ने मराठी में भी भाषण दिया और सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने दर्शकों से 29 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म परम सुंदरी देखने की रिक्वेस्ट भी की।

फिल्म परम सुंदरी एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें दिल्ली के लड़के (सिद्धार्थ मल्होत्रा) और केरल की लड़की (जाह्नवी कपूर) के बीच रोमांस दिखाया गया है। फिल्म में राजीव खंडेलवाल और आकाश दहिया भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म दिनेश विजान द्वारा निर्मित है और 29 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है।