{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Old Evergreen Song: 90 के दशक में गोविंदा का यह गाना उतनी ही चर्चा में था, जितनी चर्चा में है आज इनका रिश्ता, गम भुलाने के लिए इस दौर में भी खूब सुनते हैं लोग

 

Bollywood Old ld Song: 90 के दशक में गोविंदा पर फिल्माया गया एक सदाबहार गाना (Evergreen Hindi song) लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था। गम और तन्हाई के माहौल में इस गाने को आज भी करोड़ों लोग सुनते हैं। दरअसल 90 के दशक का गोविंदा का यह गाना (Govinda song) उनके पारिवारिक रिश्तों में  इस समय चल रही उथल-पुथल में बिल्कुल सटीक बैठता है। कुमार सानू (Kumar Sanu) की आवाज में डब किया गया यह 5 मिनट 49 सेकंड का गमगीन माहौल में बना यह गाना 90 के दशक (90's Hit Song) में खूब चर्चा में रहा था। हिंदी संगीत प्रेमियों का मानना है कि जितनी चर्चा आज गोविंदा के पारिवारिक रिश्तों की हो रही है, उतनी ही चर्चा 90 के दशक में इस गाने की हुई थी। 

हम जिस दिल को छू लेने वाले सदाबहार गाने (Evergreen Old Hindi Song) की बात कर रहे हैं, उसे 1997 में ‘शिकवा नहीं किसी से' टाइटल के तहत रिलीज किया गया था। इस दर्द भरे गाने को बॉलीवुड के उम्दा फनकार कुमार सानू (Kumar Sanu song) की आवाज में गोविंदा और ममता कुलकर्णी पर फिल्माया गया था। 

गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के बीच पारिवारिक रिश्तो को लेकर मची हुई है उथल-पुथल

वर्तमान में गोविंदा के पारिवारिक जीवन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच इन दोनों पारिवारिक रिश्तों को लेकर काफी उथल-पुथल मची हुई है। उथल-पुथल ही नहीं बल्कि बात तलाक (Govinda and Sunita Ahuja Divorce) तक पहुंच चुकी है, पिछले हफ्ते गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच तलाक के रूमर्स पूरी मार्केट में फिर फैल गए थे। 

इस विषय को लेकर एक मीडिया रिपोर्ट में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and Sunita Ahuja) के द्वारा मुंबई की एक फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी देने का दावा भी किया गया था। जिसके चलते इंटरनेट पर गोविंदा और सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के रिश्ते को लेकर चर्चाओं का दौर चल पड़ा। जितनी चर्चा आज गोविंदा के रिश्ते को लेकर हो रही है, उतनी ही चर्चा 90 के दशक (90's Superhit Hindi Song) में इन पर फिल्माए गए ‘शिकवा नहीं किसी से' गाने की हुई थी। 

गम भुलाने के लिए आज भी खूब सुनते हैं 90 के दशक में बने इस बेहतर में गाने (Old Hindi Song) को हिंदी संगीत प्रेमी 

90 के दशक में कुमार सानू की आवाज में गोविंद पर फिल्माया गया ‘शिकवा नहीं किसी से' दर्द भरा गाना 28 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी पुराना नहीं हुआ है। इस सदाबहार गाने (Evergreen Hindi Song) को जितना 90 के दशक में पसंद किया जाता था उतना ही पसंद आज के दौर में भी किया जा रहा है। ‘शिकवा नहीं किसी से' (Shikva Nahin Kisi Se) गाने को 1997 में रिलीज हुई बॉलीवुड की हिट फिल्म नसीब के लिए बनाया गया था। इस गाने में कुमार सानू की जादुई आवाज और गोविंदा के दमदार अभिनय की लोग आज भी तारीफ करते हैं। 

बॉलीवुड के इस दर्द भरे बेहतरीन गाने (Bollywood Old Song) को उस दौर में संगीत नदीम श्रवण (Nadim Shravan) द्वारा दिया गया था और दिल को छू लेने वाले गाने के बोल समीर (Sameer) द्वारा लिखे गए थे। गोविंदा के पारिवारिक रिश्तों को लेकर इंटरनेट पर मचे घमासान के बीच एक बार फिर 90 के दशक में बना यह दर्द भरा गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/lr2DPrrRCM8?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/lr2DPrrRCM8/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">