{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP की मोनालिसा का कितना बदल गया है लाइफस्टाइल ? देखिए महाकुंभ से लेकर अब तक के सफर की पूरी रिपोर्ट

MP की मोनालिसा का कितना बदल गया है लाइफस्टाइल ? देखिए महाकुंभ से लेकर अब तक के सफर की पूरी रिपोर्ट
 

Monalisa: मध्य प्रदेश राज्य के खरगोन जिले में पैदा हुई मोनालिसा आजकल सुर्खियों में बनी रहती हैं। मोनालिसा (Monalisa) उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान पहली बार लाइमलाइट में आई थी। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के एक गरीब परिवार में जन्म लेने वाली और माला ही बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाली मोनालिसा अब एक स्टार बन चुकी हैं। इस समय मोनालिसा की फैन फॉलोइंग लाखों में पहुंच चुकी है। 

आईए आपको बताते हैं कि मोनालिसा का लाइफस्टाइल (Monalisa lifestyle update) प्रयागराज महाकुंभ से शुरू होने के बाद उनके लाइफस्टाइल में अब कितना बदलाव आ गया है। 
दरअसल प्रयागराज महाकुंभ (MahaKumbh) में अपनी झील-सी खूबसूरत आंखों की वजह से मोनालिसा रातों-रात इंटरनेट पर वायरल हो गई थी। प्रयागराज महाकुंभ मेले से सनसनी बनी मोनालिसा घोसले की आंखों का रंग अलग होने के कारण उनके रूप सौंदर्य की लोगों ने जमकर प्रशंसा की। हालांकि गरीबों की वजह से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा।  

बदल चुका है वायरल गर्ल मोनालिसा का लाइफस्टाइल

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले 17 साल की मोनालिसा घोसले (Monalisa Ghonsale)  का लाइफस्टाइल अब काफी बदल चुका है। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के पर्यटन नगर महेश्वर के वार्ड नंबर-9 में कई वर्षों से गरीबी और तंगहाली का जीवन जीने वाली मोनालिसा का लाइफ़स्टाइल (Monalisa lifestyle) बदल चुका है। मोनालिसा को अब बड़े-बड़े ब्रांड अपने प्रोडक्ट का प्रचार-प्रसार करने हेतु अंबेडकर बनाने के लिए कतार में खड़े हैं। जिसकी ऐवज में मोनालिसा को लाखों रुपए दिए जा रहे हैं। इसके अलावा उनको कई फिल्मों और गानों में रोल करने हेतु डायरेक्टर्स के ऑफर भी आ रहे हैं। हालांकि फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ एक फिल्म में काम करने को लेकर और सनोज मिश्रा पर लगे आरोपों को लेकर भी मोनालिसा चर्चा का विषय बनी हुई हैं। ट्रेनों में सफर मालाएं बेचने वाली मोनालिसा अब प्लेन में सफर करने लगी हैं।

मोनालिसा काम के साथ कर रही है पढ़ाई-लिखाई

मध्य प्रदेश राज्य के घर कौन जिले में जन्मी मोनालिसा (Monalisa) अपने काम के साथ पढ़ाई-लिखाई पर भी ध्यान दे रही हैं। पाठकों को बता दें कि गरीबी और तंगहाली के चलते मोनालिसा ने पढ़ाई नहीं की थी। लेकिन अब समय बदलने के साथ मोनालिसा अपनी पढ़ाई का सपना भी पूरा करने में जुटी हुई हैं। पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ वह डांस और एक्टिंग क्लासेस भी ले रहे हैं। 

जैसे-जैसे मोनालिसा को नए काम हेतु ऑफर आ रहे हैं वैसे-वैसे उनका लाइफस्टाइल बदलने के साथ-साथ घर की आर्थिक हालत भी में भी सुधार हो रहा है। हालांकि मोनालिसा अब भी कभी-कभी गरीबी और तंगहाली के अपने पुराने दिनों को याद कर मायूस हो जाती हैं। मोनालिसा अपने चाहने वालों के लिए इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शॉर्ट वीडियो बनाकर भी अपलोड करने लगी हैं। इंस्टाग्राम पर मोनालिसा के फॉलोअर्स की संख्या लाखों में पहुंच चुकी है।