{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Genelia Dsouza का कमबैक पर बयान: सोचती थी लोग क्या कहेंगे

 

Genelia Deshmukh:लंबे समय बाद पर्दे पर लौटीं अभिनेत्री Genelia Deshmukh को उनकी हालिया फिल्म Sitaare Zameen Par में फिर से दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। आमिर खान के साथ काम कर रहीं जेनेलिया ने इस फिल्म से अपनी वापसी को लेकर दिल की बात साझा की है।

एक इंटरव्यू में जेनेलिया ने कहा कि उन्हें डर था लोग अब उन्हें नहीं पहचानेंगे। उन्होंने बताया, “मैंने पिछले 10 सालों में फिल्में नहीं की थीं। ओटीटी पर कुछ किया, लेकिन लगने लगा था कि अब मेरी जरूरत शायद खत्म हो चुकी है। लेकिन जब लोगों ने मुझे फिर से स्वीकार किया, तो बहुत अच्छा लगा।”

वह आखिरी बार Tere Naal Love Ho Gaya में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने It's My Life और Mister Mummy जैसी फिल्मों में काम किया, मगर वह थिएटर पर नजर नहीं आईं।

जेनेलिया ने बताया कि आमिर खान खुद उन्हें इस फिल्म के लिए चाहते थे। उन्होंने उनके पति रितेश देशमुख से पूछा कि क्या वह फिल्मों में वापसी करना चाहती हैं। इसके बाद आमिर ने उन्हें डायरेक्टर आर.एस. प्रसन्ना से मिलने को कहा और ऑडिशन लिया गया। जेनेलिया ने कहा, "20 साल बाद ऑडिशन देना थोड़ी अजीब बात थी, लेकिन मुझे लगा ये सही तरीका है और मैंने खुशी से किया।"

Sitare Zameen Par में जेनेलिया के साथ कई स्पेशली एबल्ड बच्चे भी नजर आए हैं, जिन्होंने फिल्म में अहम भूमिका निभाई।