{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Evergreen Old Song: 56 वर्ष पुराना लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी का यह गाना हो रहा है वायरल, 60 के दशक में रेडियो पर झुंड में सुनते थे लोग 

 

Old Superhit Hindi Song: लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी की आवाज में एक पुराना गाना इन दोनों इंटरनेट के इस दौर में खूब वायरल हो रहा है। यह गाना पार्श्व गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar song) और मोहम्मद रफी की आवाज में 60 के दशक में डब किया गया था। 60 के दशक के अंत में सन 1969 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म ‘जीने की राह' के इस सदाबहार गाने (Evergreen Old Song) को टाइटल दिया गया था,   ‘आ मेरे हमजोली आ'।

यह उस दौर की बात है जब इंटरनेट तो क्या, टेलीविजन भी नहीं थे। उस दौर में संगीत सुनने का एकमात्र साधन रेडियो होता था। 

बताया जाता है कि 60 के दशक (60's Hindi Song) में इस बेहतरीन गाने को गांव में बनी चौपालों में लोग झुंड में इकट्ठे होकर सुनते थे। हिंदी संगीत जगत में 60 और 70 के दशक की सबसे मशहूर जोड़ी लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी (Lata Mangeshkar and Mohammad Rafi song) की आवाज में गाए गए इस सदाबहार गाने को बॉलीवुड की सुपरस्टार जितेंद्र और तनुजा (Tanuja song) पर फिल्माया गया था। 

स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar song) और सुरों के सरताज मोहम्मद रफी साहब की सुरीली आवाज व जितेंद्र (Jitender) के साथ तनुजा के दमदार अभिनय ने इस सदाबहार गाने को पांच दशक बाद भी लोगों के दिलों में जिंदा बना रखा है। यह सदाबहार गाना (Evergreen Hindi song) आज के दौर में भी खूब वायरल हो रहा है।

56 वर्षों से हिंदी संगीत प्रेमियों के प्लेलिस्ट में शुमार है ‘आ मेरे हमजोली आ' गाना

हिंदी संगीत जगत की पार्श्व गायिका स्वर कोकिला लता मंगेशकर और बॉलीवुड में  सुरों के सरताज माने जाने वाले मोहम्मद रफी (Mohammad Rafi song) के 60 के दशक में बना बेहतरीन गाना ‘आ मेरे हमजोली आ' आज भी हिंदी संगीत प्रेमियों की प्लेलिस्ट में बना हुआ है।

यह गाना (Old Hindi Song) पिछले 56 वर्षों से लोगों की फेवरेट लिस्ट में शुमार है। 1969 में रिलीज हुई ‘जीने की राह' फिल्म के इस सदाबहार गाने (Evergreen Old Hindi Song) को संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी ने दिया था और दिल को छू लेने वाले गाने के बोल आनंद बक्शी जी (Anand bakshi)  ने लिखे थे। 

लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी के मधुर संगीत से सजे इस गाने को आज भी लोग खूब सुनते हैं। बता दें कि 60 के दशक में इस सदाबहार गाने ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था। उस दौर में जितेंद्र और तनुजा के शानदार अभिनय से सजी फिल्म ‘जीने की राह' में स्वर कोकिला लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी साहब की सुरीली आवाज में स्वरबद्ध कई सुपरहिट गाने 56 वर्ष बाद भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/CMcBb51mK1w?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/CMcBb51mK1w/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">