{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Bollywood Old Hit Song: 5 मिनट 30 सेकंड का 60 के दशक में बना  ‘महबूब मेरे' गाना इस दौर में भी उड़ा रहा है गर्दा, यूट्यूब पर देख चुके हैं 310 मिलियन लोग

 

Old Superhit Hindi Song: लता मंगेशकर का एक पुराना गाना 49 वर्षों का समय बीत जाने के बाद भी हिंदी संगीत प्रेमियों की प्लेलिस्ट में फेवरेट बना हुआ है। यह गाना 70 के दशक (70's Superhit Hindi Song) में रिलीज होने के बाद आज तक बॉलीवुड की हिट लिस्ट (Bollywood Old hit song) में बना हुआ है। हम जिस गाने की बात कर रहे हैं, उसे 1976 में रिलीज हुई बॉलीवुड की फिल्म ‘नागिन' के लिए बनाया गया था और टाइटल ‘तेरे संग प्यार मैं नहीं तोड़ना' (Tere Sang Pyar Main Nahin Todna) दिया गया था। 

पाठकों को बता दें कि 1976 में रिलीज हुई ‘नागिन' फिल्म ने 70 के दशक में खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस फिल्म के कई सदाबहार गाने (Nagin Movie Song) आज के दौर में भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं। हिंदी संगीत जगत की पार्श्व गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की आवाज में उस दौर में स्वरबद्ध किए गए बेहतरीन गाने ‘तेरे संग प्यार मैं नहीं तोड़ना' को संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी ने मधुर संगीत से सजाया था। हर पीढ़ी के फेवरेट रहे इस गाने (Old Hindi Song) को बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा रीना रॉय और सुनील दत्त पर फिल्माया गया था। 

‘तेरे संग प्यार मैं नहीं तोड़ना' 49 वर्षों से हर पीढ़ी के हिंदी संगीत प्रेमियों की प्लेलिस्ट में बना हुआ है फेवरेट 

लता मंगेशकर की आवाज में लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी (Lakshmikant Pyarelal) के संगीत से सजा 49 वर्ष पुराना नगमा ‘तेरे संग प्यार मैं नहीं तोड़ना' हर पीढ़ी की प्लेलिस्ट में फेवरेट बना हुआ है। इस गाने (Old Song) को आज के दौर में भी लोग बड़े चाव से सुनते हैं। बता दें कि लता मंगेशकर हिंदी संगीत जगत के इतिहास की पहले और आखिरी ऐसी गायिका रही हैं, जिन्होंने भारत की लगभग सभी भाषाओं में एक से बढ़कर एक हिट गाने (Lata Mangeshkar hit songs) दिए हैं। लता मंगेशकर के गानों को भारत देश में हर भाषा वर्ग के लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। 


अगर व्यूज की बात करें तो इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 142 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। लोग लता मंगेशकर के सदाबहार गाने (Lata Mangeshkar Evergreen Hindi Song) को यूट्यूब पर बार-बार देख रहे हैं। इस गाने का संगीत और लता मंगेशकर की सुरीली आवाज सुनने में जितना कानों को सुकून देती है, उतना ही रीना रॉय के बेहतरीन अदाकारी से सजा यह गाना देखने में भी अच्छा लगता है। 

‘तेरे संग प्यार मैं नहीं तोड़ना' गाना आज भी कर देता है 70 के दशक की यादें ताजा

लगभग पांच दशक पहले बने इस सदाबहार हिंदी गाने के लिरिक्स वर्मा मालिक द्वारा लिखे गए थे। पार्श्व गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की सुरीली आवाज में बना ‘नागिन' फिल्म का यह गाना (70's Superhit Hindi Song) आज के दौर में भी 70 के दशक की यादें ताजा कर देता है। बता दें कि 70 के दशक की सुपरहिट फिल्म ‘नागिन' में सुनील दत्त और रीना रॉय के साथ जितेंद्र, फिरोज खान, रेखा, संजय मेहरा, कबीर बेदी, मुमताज और योगिता बाली जैसी बड़ी सितारों ने अहम किरदार निभाया था। इस फिल्म के सदाबहार गाने (Evergreen Old Hindi Songs) 49 वर्षों का समय भी जाने के बाद भी पुराने नहीं हुए हैं।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/5tUvq5mKpdI?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/5tUvq5mKpdI/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">