Bollywood Update : माधुरी दीक्षित पर इंदौर निवासियों ने लुटा दिया प्रेम, हाथों से दिल बनाकर बोली आपका दिल पागल है
हर उम्र वर्ग के महिला-पुरुष फैंस माधुर की एक झलक के लिए बारिश की रिमझिम बूंदों के बीच लगभग 1 घंटे से ज्यादा सड़क के किनारे खड़े होकर इंतजार करते नजर आए
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित शनिवार शाम इंदौर में नए शोरूम के लॉचिंग समारोह में शामिल हुई। हर उम्र वर्ग के महिला-पुरुष फैंस माधुरी दीक्षित की एक झलक के लिए बारिश की रिमझिम बूंदों के बीच लगभग 1 घंटे से ज्यादा सड़क के किनारे खड़े होकर इंतजार करते नजर आए। माधुरी के पहुंचते ही बच्चों से लेकर बुजुर्ग दर्शकों के चेहरे खिल उठे। इन चेहरों पर खिली मुस्कान देख माधुरी स्वंय को बोलने से नहीं रोक पाई और कहा, यूं नजर की बात की और दिल चुरा गए, आप तो धड़कन सुना गए।
माधुरी ने मंच पर पहुंचते ही कहा कि मुझे शहर आकर बहुत खुशी हो रही है। अतिथि देवो भव: जिसे कहते है, वो यहां वास्तविक रूप में नजर आ रहा है। जैसा आपका दिल पागल है वैसे ही मेरा दिल भी पागल है। फिल्म दिल तो पागल है का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म में मैं हमेशा कहती थी कि दुनिया में हर किसी के लिए कोई न कोई बनाया गया है, वो बाच सच है ना।
हाथों से बनाया दिल
बच्चों और यूथ फैंस को देखते हुए मुस्कान के साथ उन्होंने अंगुलियों से दिल बनाया। हाथों से बार-बार दर्शकों का अभिवादन करते हुए माधुरी ने सभी को दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने जब कहा कि देखा है पहली बार इंदौर की आंखों में प्यार, तो तालियों के साथ दर्शकों ने शब्दों का समर्थन किया।
अब क्या बोलूं
मुस्कुराहट और अभिनय को लेकर दर्शकों के प्यार भले सवालों के जवाब में उन्होंने कहा अब क्या बोलूं... आप लोगों ने जिस प्यार से स्वागत किया, वाकई दिल से आपकी आभारी हूं। आपके साथ और प्यार की वजह से ही सफलता के इस शिखर तक पहुंचने में कामयाबी मिली है।
पीएनजी गाडगिल का 58वां स्टोर लॉन्च
इंदौर में पीएनजी गॉडगिल के 58वें स्टोर के लॉन्च को लेकर चेयरमेन व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सौरभ गाडगिल ने कहा कि मध्यप्रदेश में इंदौर से एक नई शुरुआत कर रहे है। पूरा फोकस डिजाइन और सर्विस पर रहेगा। आगामी 3 वर्षों में देश में 50-60 नए स्टोर शुरु करने की प्लानिंग की गई है।