Bollywood Superhit Song: 70 के दशक में बनी ‘लोफर' फिल्म का यह सदाबहार गाना आज भी बॉलीवुड टॉप लिस्ट में है शुमार, देखें वीडियो
Superhit old Hindi song: हिंदी संगीत प्रेमियों द्वारा 70 के दशक में बने लोफर फिल्म के सुपरहिट गाने (Superhit old Hindi song) ‘आज मौसम बड़ा बेईमान है' को यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। इस गाने को बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मुमताज (Mumtaj) और अपने जमाने में ‘हैंडसम हीरो' के नाम से मशहूर धर्मेंद्र (Dharmendra) पर फिल्माया गया था। यह गाना पांच दशक का समय बीच जाने के बाद भी लगातार लिस्ट में बना हुआ है।
यह गाना 52 साल पहले रिलीज हुई बॉलीवुड की सुपर डुपर हिट फिल्म लोफर से लिया गया है। इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ मुमताज ने लीड रोल निभाया था। पुराने गानों (Old songs) को पसंद करने वाले लोगों द्वारा धर्मेंद्र और मुमताज के सुपरहिट गाने को आज भी यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है।
इस गाने में मुमताज ने अपनी खूबसूरती से 70 के दशक में ढ़ाया था कहर
बॉलीवुड की 70 और 80 के दशक की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री मुमताज ने 1973 में आए ‘आज मौसम बड़ा बेईमान है' सदाबहार हिंदी गाने (Bollywood evergreen Hindi song) में अपनी खूबसूरती से फैंस पर जमकर कहर ढ़ाया था। इस गाने में मुमताज की खूबसूरती देखने के दीदार करने हेतु 70 के दशक में सिनेमाघर के सामने लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लग जाती थी।
मुमताज और धर्मेंद्र की जोड़ी का यह गाना आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। इस गाने (Old Hindi song) को रिलीज हुए लगभग 52 वर्ष का समय बीत चुका है लेकिन गाने की लोकप्रियता में आज तक कमी नहीं आई है। बताया जाता है कि 70 के दशक में धर्मेंद्र और मुमताज का यह गाना इतना लोकप्रिय हुआ था कि लोग कई किलोमीटर पैदल चलकर शहरों में पहुंचकर सिनेमाघर में लोफर फिल्म देखने के लिए पहुंचते थे।
मोहम्मद रफी जी ने दी थी ‘आज मौसम बड़ा बेईमान है' सुपरहिट हिंदी गाने (Old Hindi song) को आवाज
सन 1973 में सिनेमाघर में आई बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘लोफर' के सदाबहार गाने (Evergreen Hindi song) ‘आज मौसम बड़ा बेईमान है' को मोहम्मद रफी जी (Mohammad Rafi song) ने अपनी आवाज से संवारा था। मोहम्मद रफी जी की सुरीली आवाज में यह गाना सुपरस्टार अभिनेता धर्मेंद्र और अभिनेत्री मुमताज (Dharmendra and Mumtaz video song) पर फिल्माया गया था।
मोहम्मद रफी की सुरीली आवाज और धर्मेंद्र और मुमताज के बेहतरीन अभिनय के चलते 52 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी यह सदाबहार हिंदी गाना बॉलीवुड की टॉप लिस्ट में बना हुआ है। इस सदाबहार हिंदी गाने (Evergreen old Hindi song) के बोल आनंद बख़्शी जी ने लिखे थे और संगीतकार रवि ने गाने को खूबसूरत संगीत दिया था। इस गाने के आनंद बख़्शी जी द्वारा लिखे गए बोल पांच दशक का लंबा समय बीत जाने के बाद भी लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं।