Bollywood Old Song: 60 के दशक में रिलीज हुआ मोहम्मद रफी का यह गाना हर पीढ़ी का बन गया फेवरेट, इस दौर में भी बार-बार देखा जा रहा है वीडियो
Old Superhit Song: देश में पुराने संगीत को पसंद करने वाले लोगों की हमेशा मोहम्मद रफी पहली पसंद रहेंगे। मोहम्मद रफी के 50 और 60 के दशक के कई ऐसे सुपरहिट गाने (50's 60's Superhit Hindi Song) हैं। जिन्हें आज भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। 60 के दशक (60's Hindi Song) में बना मोहम्मद रफी साहब की आवाज में सुपरहिट हिंदी गाना ‘कौन है जो सपनों में आया' आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है।
यह सुपरहिट गाना 57 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी पुराना नहीं हुआ है। जब भी किसी व्यक्ति का मूड अच्छा हो या कुछ गुनगुनाने का मन करें, तो सबसे पहले मोहम्मद रफी साहब का ‘कौन है जो सपनों में आया' गाना (Old Hindi Song) जुबां पर आ जाता ही जाता है। यह गाना आज भी लोगों के दिल के बेहद करीब है। आज जिस गाने की हम बात कर रहे हैं, उसकी धून सुनते ही लोग झूम उठते हैं।
कौन है जो सपनों में आया सुपरहिट गाना (Superhit Hindi Song) साल 1968 में रिलीज हुआ था रिलीज
मोहम्मद रफी साहब के कई गाने ऐसे हैं, जो कई दशक गुजरने के बाद भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। इन पुराने हिट सॉन्ग (Old hit song) की पॉपुलैरिटी को देखकर मेकर्स ने सॉन्ग के नए वर्जन तक बना दिए हैं। मोहम्मद रफी के सबसे सुपरहिट गानों (Mohammad Rafi super hit songs) में से एक ‘कौन है जो सपनों में आया' गाने को सुनने के बाद आने वाले आनंद को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। यह गाना साल 1968 में रिलीज हुई फिल्म ‘झुक गया आसमां' का है।
शंकर जयकिशन ने दिया था इस गाने को मधुर संगीत
60 के दशक के लीजेंड सिंगर मोहम्मद रफी साहब (Mohammed Rafi hit song) ने अपनी आवाज में गाया था। वहीं, मधुर संगीत शंकर जयकिशन ने दिया था। इस सदाबहार गाने (Evergreen Hindi Song) को अपने जमाने की कोशिश अभिनेता राजेंद्र कुमार पर फिल्माया गया था। जब भी लोग उदास या निराश होते हैं, तो सबसे पहले इस गाने को सुनते हैं। इस गाने के बारे में बता दें कि यह 57 वर्ष का लंबा सफर तय कर चुका है, लेकिन गाने का क्रेज आज भी दर्शकों पर बरकरार है।