{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Bollywood Old Song: 3 मिनट का 67 साल पुराना वह सुपरहिट गाना जिसे सुन झूमने लगते थे लोग, आज भी सुना जाता है यह गाना

 

Bollywood Old Song: मधुबाला ( actress Madhubala) को हिंदी सिनेमा की मलिका और खूबसूरती की मिसाल कहा जाता है। मधुबाला एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों ( superhit movies)  में काम कर चुकी है और उनके गानों को भी बेहद पसंद किया जाता है। आज हम आपको मधुबाला के 67 साल पुराने एक गाने के बारे में बताने वाले हैं जिसे देखने के लिए थिएटर में लाइन लग जाती थी और लोग इस गाने को सुनकर झूमने लगते थे।

 

मधुबाला का रोमांटिक गाना

 

 हिंदी फिल्मों की अप्सरा कहीं जाने वाली मधुबाला कई वजह से लोगों के दिलों में बसी हुई है। मधुबाला के दुनिया से गए कई साल हो गए लेकिन लोग उन्हें भूल नहीं पाए हैं। उनकी बेहतरीन खूबसूरती और मुस्कान पर लोग फिदा हो जाते थे।

 

आज हम आपको उनके एक ऐसे ही दिल छू लेने वाले रोमांटिक गाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर लोग दीवाने हो जाते थे. इस गाने में मधुबाला को देखने के लिए थिएटरों के बाहर भीड़ लग जाया करती थी। भले ही यह गाना 67 साल पहले रिलीज हुआ था लेकिन आज भी यह लोगों के दिलों में बसा हुआ है और लोग इस गाने को बेहद पसंद करते हैं।


67 साल पहले आया था ये सुपरहिट गाना 

ये गाना 67 पहले यानी 1958 में आया था. इस गाने के बोल थे 'एक परदेसी मेरा दिल ले गया', जो आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है. मधुबाला ( Madhubala) पर फिल्माया गया ये गाना उनकी मासूम अदाओं और चंचल मुस्कान की वजह से और भी खास बन गया था. कमाल की बात ये है कि इस गाने को उस दौर में जितना पसंद किया गया था उससे कई ज्यादा आज के दौर में किया जाता बै. समय-समय पर इसके रीमिक्स आते रहें, लेकिन ओरिजिनल गाने की चमक जरा भी कम नहीं हुई. 

 

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/nJe9dNb6HZ4?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/nJe9dNb6HZ4/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">