{"vars":{"id": "115716:4925"}}

बेतरतीब खड़ी बाइकें जब्त, सड़क पर घूमते 12 मवेशी पकड़े गए

 

Burhanpur News: बुरहानपुर शहर में मुख्य बाजार क्षेत्र और अन्य सड़कों पर व्यवस्था सुधारने के लिए नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है। गणेशोत्सव और अन्य त्योहारों को देखते हुए बुधवार को नगर निगम की दो अलग-अलग टीमें कार्रवाई करने शहर में निकलीं।

एक टीम ने टोइंग वाहन के साथ मुख्य बाजार क्षेत्र में बेतरतीब खड़ी आठ बाइक जब्त की। इनका चालान बनाकर कुल 1750 रुपए जुर्माना वसूला गया। नगर निगम की टीम ने माइक के माध्यम से लोगों को वाहन सही ढंग से खड़े करने की हिदायत दी, वहीं सड़क किनारे खड़े ठेले भी हटवाए गए। इसके बावजूद वाहन सही ढंग से खड़े नहीं किए जाने पर बाइकें जब्त कर ली गईं। इस कार्रवाई के बाद सड़कें खुल गईं और लोगों की आवाजाही आसान हो गई।

वहीं दूसरी टीम ने लक्ष्मी नगर, पुरुषार्थी स्कूल रोड और सिंधीबस्ती चौराहा से सड़कों पर घूम रहे 12 मवेशी पकड़े। इन्हें सिरपुर स्थित गौशाला भेजा गया। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी ने टीम के साथ गांधी चौक से कमल तिराहा रोड तक करीब पांच ठेले भी हटवाए और ठेले वालों को दोबारा सड़कों पर खड़े न होने की चेतावनी दी।

निगमायुक्त ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर और सड़क व्यवस्था सुधारने के लिए यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। नगर निगम की सख्ती से सड़कें साफ हुई हैं और लोगों की आवाजाही बेहतर हुई है। यह कदम शहर में ट्रैफिक व्यवधान और सुरक्षा को नियंत्रित करने के लिए जरूरी बताया जा रहा है।