Bhojpuri Song: खेसारी लाल और शिल्पी राज के इस भोजपुरी गाने का नहीं थम रहा है इंटरनेट पर तूफान, 9 महीने से लगातार मचा रहा है धमाल
KHESARI LAL AND SHILPI RAJ SONG: खेसारी लाल और शिल्पी राज के इस भोजपुरी गाने का नहीं थम रहा है इंटरनेट पर तूफान, 9 महीने से लगातार मचा रहा है धमालखेसारी लाल और शिल्पी राज के नए गाने (New Bhojpuri song) ‘ईका करेलु' का इंटरनेट पर तूफान कम होने का नाम नहीं दे रहा है। इस गाने को यूट्यूब पर अब भी बार-बार देखा जा रहा है। यह खूबसूरत भोजपुरी गाना (Bhojpuri hit song) खेसारी लाल और निकिता भारद्वाज पर फिल्माया गया है। इस गाने को यूट्यूब पर 29 अक्टूबर 2024 को रिलीज किया गया था और अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं।
यूट्यूब पर इस गाने के व्युज में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस सुपरहिट भोजपुरी गाने को खेसारी लाल के साथ शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने आवाज दी है। भोजपुरी इंडस्ट्री की खेसारी लाल और शिल्पी राज की सुपरहिट जोड़ी का यह गाना (Khesari Lal and Shilpi Raj song) दर्शकों द्वारा यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है।
निकिता भारद्वाज और खेसारी लाल पर फिल्माया गया है यह सुपरहिट भोजपुरी गाना
भोजपुरी इंडस्ट्री का खेसारी लाल और शिल्पी राज की आवाज में सुपरहिट गाना (Superhit Bhojpuri song) ‘ईका करेलु' निकिता भारद्वाज और खेसारी पर फिल्माया गया है। यह गाना पिछले 9 महीने से इंटरनेट पर लगातार ट्रेंड कर रहा है। निकिता भारद्वाज और खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav) के शानदार अभिनय और शिल्पी राज की सुरीली आवाज के कारण दर्शकों द्वारा इस भोजपुरी गाने को खूब पसंद किया जा रहा है।
‘ईका करेलु' गाने को संगीत आर्य शर्मा द्वारा दिया गया है और बोल विशाल भारती ने लिखे थे। खेसारी के इस गाने को बिहार के साथ देश के दूसरे हिंदी भाषी राज्यों से भी दर्शकों का अपार स्नेह मिल रहा है। बता दें कि खेसारी लाल यादव को भोजपुरी इंडस्ट्री का ट्रेडिंग स्टार कहा जाता है। खेसारी के कई ऐसे नए और पुराने गाने (Khesari Lal song) हैं जो इन दिनों इंटरनेट पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं।
यूट्यूब पर देख चुके हैं इस भोजपुरी गाने (Bhojpuri song) को 54 मिलियन से देख लोग
खेसारी लाल और शिल्पी राज की आवाज में निकिता भारद्वाज के साथ खेसारी पर फिल्माए गए सुपरहिट भोजपुरी गाने (Bhojpuri song) ‘ईका करेलु' को यूट्यूब पर अब तक 54 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। इस गाने में खेसारी लाल ने शिल्पी राज के साथ अपने शुरू से समां बांध दिया है। निकिता भारद्वाज (Bhojpuri actress Nikita Bhardwaj) ने इस गाने में अपने अभिनय के बल पर महफिल लूटने का काम किया है।
‘ईका करेलु' गाने को 9 महीने का समय बीच जाने के बाद भी इंटरनेट पर लगातार सर्च किया जा रहा है। इस सुपरहिट भोजपुरी गाने (Superhit Bhojpuri song) का डायरेक्शन और कोरियोग्राफी लकी विश्वकर्मा द्वारा की गई है। यह गाना (Bhojpuri song) पिछले 9 महीने से भोजपुरी संगीत की दुनिया में लगातार हिट लिस्ट में बना हुआ है।