Bhojpuri Kabootar Baaz Song: भोजपुरी गाना ‘कबूतर बाज' रिलीज होते ही हुआ ट्रेडिंग लिस्ट में शुमार. शिल्पी राज और नमृता मल्ला के नाम की मची चारों तरफ धूम.
New Bhojpuri Song: भोजपुरी गाना कबूतर बाज यूट्यूब पर ट्रेडिंग लिस्ट में आज 3 जुलाई 13वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। नए भोजपुरी गाने ‘कबूतर बाज' को शिल्पी राज ने आवाज दी है। इस गाने में नमृता मल्ला ने अपनी बेहतरीन अदाकारी और जबरदस्त डांस मूव्स दिखाए हैं। इस गाने को सुनने और देखने वालों की संख्या में यूट्यूब पर जबरदस्त इजाफा हो रहा है। ‘कबूतर बाज' गाने को आज “टी-सीरीज हमर भोजपुरी" यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था। गाना रिलीज होने के बाद चारों तरफ शिल्पी राज और नमृता मल्ला के नाम की धूम मच गई है।
‘कबूतर बाज' गाने को यूट्यूब पर देख चुके हैं 75 लाख से अधिक लोग
भोजपुरी गाने ‘कबूतर बाज' को यूट्यूब पर आज 3 जुलाई तक 75 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। बॉलीवुड की तर्ज पर बिल्कुल प्रोफेशनल तरीके से बनाया गया यह गाना वर्तमान में यूट्यूब वर्तमान में 13वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। गाने में नमृता मल्ला ने बेहतरीन डांस किया है। इस गाने को लोगों द्वारा छप्पर फाड़ लाइक दिए जा रहे हैं। अब तक इस गाने को 2.50 लाख लोग लाइक कर चुके हैं। गाने के लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं और कोरियोग्राफी का काम शिवम राज ने किया है।
नमृता मल्ला ने जबरदस्त डांस स्टेप्स फैंस को बनाया अपना दीवाना
शिल्पी राज (Shilpi Raj) के नए भोजपुरी गाने ‘कबूतर बाज' में नम्रता मल्ला ने जबरदस्त डांस मूव्स से फैंस को दिवाना बना दिया है। नमृता मल्ला के बेहतरीन डांस मूव्स खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। यूजर्स कॉमेंट्स के जरिए नमृता मल्ला (Namrita Malla) की खूब तारीफ कर रहे हैं। इस गाने में अजय सिंह द्वारा दिए गए म्यूजिक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
‘कबूतर बाज' गाने में शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने दिखाई अपनी आवाज का जादू
भोजपुरी गाने (Bhojpuri song) कबूतर बाज में ‘शिल्पी राज' ने अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों का दिल जीत लिया है। शिल्पी राज की सुरीली आवाज और नमृता मल्ला के जबरदस्त डांस के चलते भोजपुरी गाने ‘कबूतर बाज' (New Bhojpuri Song Kabutar Baaj) की चर्चाएं आप चारों तरफ चलने लगी हैं। इस गाने को पूरे देश से दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। इस गाने को देखकर फैंस शिल्पी राज और नमृता मल्ला की जोड़ी की खुब तारीफ कर रहे हैं।