{"vars":{"id": "115716:4925"}}

'All of Us Are Dead' सीजन 2 की शूटिंग शुरू, फिर लौटेगा ज़ॉम्बी का कहर

 

Korean Zombie Series: कोरियन ज़ॉम्बी सीरीज 'ऑल ऑफ अस आर डेड' के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो गई है। पहले सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद फैंस इसके अगले भाग का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। नेटफ्लिक्स ने हाल ही में एक टीजर वीडियो शेयर कर इस सीजन के ऑफिशियल निर्माण की घोषणा की।

पहला सीजन 2022 में आया था और उसने 28 दिनों में 560 मिलियन घंटे से ज्यादा व्यूअरशिप हासिल की थी। स्कूल के माहौल में बने इस शो में छात्रों पर एक जानलेवा वायरस का हमला दिखाया गया था, जो इंसानों को ज़ॉम्बी में बदल देता है। अब कहानी नए लेवल पर पहुंच रही है। वायरस इस बार सियोल यूनिवर्सिटी को चपेट में ले रहा है।

पहले सीजन में हायोसान हाई से बची मुख्य किरदार 'नाम ऑन-जो' अब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट है और फिर एक बार खुद को ज़िंदगी और मौत की लड़ाई में पाती है। उसके पुराने दोस्त अब साथ नहीं हैं और नए खतरे उसका इंतज़ार कर रहे हैं।सीजन 2 में पहले के किरदार जैसे पार्क जी-हू, यून चान-यंग, चो यी-ह्युन और लोमोन लौट रहे हैं।

वहीं नए चेहरों में ली मिन-जै, यून गा-ई, किम सी-ऊन और रो जे-वॉन शामिल हैं। शो का निर्देशन फिर से ली जे-क्यू और किम नाम-सू कर रहे हैं जबकि स्क्रिप्ट चोन सोंग-इल ने लिखी है, जो पहले भी कई हिट ड्रामे दे चुके हैं।