{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Superhit Hindi Song: 11 साल पुराने ‘जरूरी था' हिंदी गाने के नाम है, युट्युब पर सबसे अधिक बार देखे जाने का रिकॉर्ड, देखें वीडियो

 

Rahat Fateh Ali Khan Song: दुनिया के मशहूर सिंगर्स में शामिल राहत फतेह अली खान का एक हिंदी गाना (Rahat Fateh Ali Khan Hindi song)  यूट्यूब पर सबसे अधिक बार देखे जाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुका है। इस गाने की वीडियो को आज भी बार-बार देखा जा रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं राहत फतेह अली खान साहब (Rahat Fateh Ali Khan)  के ‘जरूरी था' गाने की। यह गाना भारत के साथ अन्य देशों में भी खूब पसंद किया जा रहा है। 

व्यूज के मामले में इस गाने ने यूट्यूब पर सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। आपको बता दें कि राहत फतेह अली खान दुनिया के मशहूर सिंगर नुसरत फतेह अली खान (Nusrat Fateh Ali Khan) के भतीजे हैं, जिनका जन्म पाकिस्तान में है और म्यूजिक की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं। राहत फतेह अली खान का ‘जरूरी था' हिंदी गाना यूट्यूब पर बिलियनेयर लिस्ट में शामिल हो चुका है।

जरूरी था गाने को यूट्यूब पर देख चुके हैं 1.6 बिलियन से अधिक लोग

दुनिया के मशहूर गायक राहत फतेह अली खान के 'जरूरी था' गाने (Rahat Fateh Ali Khan Hindi song) को यूट्यूब पर अब तक 1.6 बिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया के लेबल का यह पहला गैर-फिल्मी गाना है, जिसने यह मुकाम हासिल की है। राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) द्वारा निर्देशित, बहुचर्चित गाना 'जरूरी था' लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। हिंदी संगीत की दुनिया में यह पहला ऐसा गाना जिसे यूट्यूब पर इतना प्यार मिला। इस गाने को भारत के साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, उज़्बेकिस्तान, नेपाल, दुबई, सऊदी अरबिया जैसे देशों में भी खूब सुना और देखा जा रहा है।

गौहर खान और कुशल टंडन पर फिल्माया गया है यह गाना 

हिंदी गाने (Hindi song) ‘जरूरी था' को चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस में काफी चर्चा का विषय रहे गौहर खान और कुशल टंडन की जोड़ी पर 2014 में फिल्माया गया था। बता दें कि गौहर खान और कुशल टंडन दोनों ही गैर फिल्मी पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते हैं और यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया (यूएमआई) की ओर से हमेशा से उन कलाकारों को आगे लाने व प्रोत्साहित किए जाने का काम किया गया है, जो गैर-फिल्मी पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते हैं। यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया (UMI) हमेशा उन कलाकारों को आगे लाने व प्रोत्साहित करने का काम करती है, जो गैर-फिल्मी पृष्ठभूमि से ताल्लुकात रखते हैं। यानी यूएमआई नए कलाकारों को आगे बढ़ने का मौका देती है।

राहत फतेह अली खान हिंदी गाने ‘जरूरी था' (Hindi Song Jaruri Tha)को यूट्यूब पर अब तक एक करोड़ के लगभग लाइक भी मिल चुके हैं। इस गाने में म्यूजिक वीडियो के निर्देशन की जिम्मेदारी राहुल सूद ने निभाई थी। गाने के वीडियो को 10 वर्ष का लंबा समय बीत जाने के बाद भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। आपको बता दे की राहत फतेह अली के गानों (Rahat Fateh Ali song) को भारत के साथ अन्य कई देशों में भी काफी पसंद किया जाता है।

<a href=https://youtube.com/embed/6-n_szx2XRE?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/6-n_szx2XRE/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">