{"vars":{"id": "115716:4925"}}

UPSC Recruitment: बिना परीक्षा के M.Tech-बी.टेक पास वालों के लिए UPSC ने निकाली भर्तियां, हर महीने मिलेगी 70 हजार से ज्यादा सैलरी

 

UPSC Recruitment 2025 : अगर आप भी UPSC में नौकरी करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए बेस्ट है. हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आयकर निदेशालय (Directorate of Income Tax) में असिस्टेंट डायरेक्टर (Assistant Director) के 45 पदों पर भर्ती निकाली है.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. आपको बता दें कि आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सभी उम्मीदवार 14 अगस्त, 2025 तक अपना आवेदन दे सकते है. सभी उम्मीदवार UPSC अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. 

योग्यता

उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर एप्लीकेशन/कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री या मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (M.Tech) की डिग्री होनी चाहिए.

साथ ही उम्मीदवार के पास कंप्यूटर इंजीनियरिंग/कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) या फिर बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) की डिग्री होनी चाहिए.

साथ ही उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकेशन/कंप्यूटर साइंस में डिग्री या इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए.  

आयु सीमा

अनारक्षित/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए (UR/EWSs) - 35 साल

ओबीसी- 38 साल 

SCs/STs- 40 वर्ष

PwBDs- 45 वर्ष

सेलेक्शन और सैलरी

उम्मीदवारों का सेलेक्शन केवल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू 100 नंबर का होगा, जिसमें UR/EWS के लिए 50 अंक, OBC के लिए 45 अंक और SC/ST/PwBD के लिए 40 अंक लाना जरूरी है.

उम्मीदवार का चयन होने के बाद उन्हें  Level-10 के तहत सैलरी दी जाएगी यानी की बेसिक सैलरी और भत्तों को मिलाकर हर महीने लगभग 70,000 से 1 लाख तक सैलरी दी जाएगी.