UPSC Mains 2025: UPSC की परीक्षा में इन चीजों को साथ में न ले जाएं, वरना नहीं मिलेगी एंट्री
UPSC Mains 2025: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा की परीक्षा को पास कर पाना बहुत मुश्किल होता है, हर साल लाखों उम्मीदवार अस परीक्षा में हिस्सा लेते है. बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेस मेंस परीक्षा कल यानी 22 अगस्त से शुरू हो चुकी है.
ये परीक्षाएं 31 अगस्त तक चलेगी. यूपीएससी मेंस परीक्षा में आंसर राइटिंग स्किल, एनालिटिकल एबिलिटी और टाइम मैनेजमेंट की परख की जाती है. यूपीएससी मेंस परीक्षा में निबंध, सामान्य अध्ययन, ऑप्शनल विषय और भाषा से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे.
अगर आप परीक्षा केंद्र में देरी से पहुंचते है तो आपको परीक्षा केंद्र के अंदर जाने नहीं दिया जाएगा. परीक्षा केंद्र पर अनुशासन, निर्धारित नियमों का पालन और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सही तैयारी करना जरूरी है.
यूपीएससी मेंस परीक्षा 22, 23, 24, 30 और 31 अगस्त 2025 को होगी. UPSC Mains की परीक्षा सुबह 9:00–12:00 और दोपहर 2:30-5:30 बजे शिफ्ट में होगी.
बता दें कि सुबह की शिफ्ट में परीक्षा केंद्र के गेट 8:30 बजे और दोपहर की शिफ्ट में 2:00 बजे बंद हो जाएंगे. इस बात का खास ध्यान रखें की 1 मिनट की देरी भी आपकी मेहनत पर पानी फेर सकती है.
परीक्षा में जरूर लेकर जाएं ये चीज
- प्रिंटेड e-Admit Card (अनिवार्य)
- मान्य फोटो ID (आधार, पासपोर्ट, पैन, वोटर ID आदि)
- दो पासपोर्ट साइज फोटो (यदि एडमिट कार्ड की फोटो धुंधली हो)
- ब्लैक बॉलपॉइंट पेन और पेंसिल
- नॉन-प्रोग्रामेबल कैलकुलेटर (यदि आवश्यक हो)
- पानी की ट्रांसपेरेंट बोतल
परीक्षा में न ले जाएं ये चीजें
- मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ईयरफोन, पेजर या किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
- किताबें, नोट्स, बैग या भारी सामान (परीक्षा केंद्र पर रखने की व्यवस्था नहीं है)
- स्मार्ट या डिजिटल घड़ी (केवल साधारण घड़ी की अनुमति)
यूपीएससी मुख्य परीक्षा गाइडलाइंस
- प्रश्न-उत्तर (QCA) बुकलेट में ही उत्तर लिखें.
- खाली जगह को क्रॉस करना अनिवार्य है.
- समय खत्म होने के तुरंत बाद उत्तर पुस्तिका जमा करनी होगी.
- अनुशासनहीनता पर परीक्षा रद्द की जा सकती है.