UPSC Jobs : पहली बार इस राज्य में होगी 200 से अधिक पदों पर भर्ती, ऐसे होगा चयन
UPSC Jobs : अगर आप भी ग्रेजुएट पास है और नौकरी की तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके लिए बेस्ट है. हाल ही में लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने बाद पहली बार 232 गजटेड पदों पर भर्तियां की जाएगी.
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. यह फैसला सोमवार को नई दिल्ली स्थित UPSC मुख्यालय में हुई एक अहम बैठक में लिया गया. पिछले कॉफी समय से लद्दाख में खाली पड़े गजटेड पदों को भरने की आवश्यकता है.
यह फैसला लद्दाख के युवाओं के लिए सुनहरे अवसर लेकर आया है और प्रशासनिक व्यवस्था को भी मज़बूती देगा. बता दें कि 232 गजटेड पदों के पहले चरण में 125 मेडिकल ऑफिसर, 75 व्याख्याता (स्कूल शिक्षा विभाग) और 32 लेखा अधिकारी (वित्त विभाग) की भर्तियां की जाएगी.
बाकी के पदों की भर्ती दूसरे चरण में की जाएगी. भर्ती की तारीखें और पूरी प्रक्रिया जल्द घोषित कर दी जाएगी. इन भर्तियों के साथ ही लद्दाख गृह विभाग ने आदेश संख्या 65-Home of 2025 के तहत लद्दाख पुलिस (अधीनस्थ) सेवा भर्ती बोर्ड का पुनर्गठन किया जाएगा.
भर्ती की प्रक्रिया
- फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट(PET)
- शारीरिक माप परीक्षा (PMT)
- लिखित परीक्षा