{"vars":{"id": "115716:4925"}}

UPPSC Lecturer Recruitment 2025:  UPPSC के इंटर कॉलेज में लेक्चरर के 1516 पदों पर होगी बहाली, होनी चाहिए ये डिग्री 

 

UPPSC Lecturer Recruitment 2025 : अगर आप ग्रेजुएशन पास है और किसी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो अब आपकी तलाश पूरी हुई. हाल ही में यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने सरकारी इंटर कॉलेज में लेक्चरर के 1516 पदों पर भर्ती निकाली है.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. इसके लिए आप UPPSC की  आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना आवेदन दे सकते है.

यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की इन भर्तियों में लेक्चरर (पुरुष) के लिए 777 पद, लेक्चरर (महिला) के लिए 694 पद, स्पर्श दृष्टिबाधित स्कूल के लिए 43 पद और यूजी जेल ट्रेनिंग स्कूल के लिए 2 प्रोफेसर के पदों पर बहाली की जाएगी.

इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) और बीएड की डिग्री होनी चाहिए. 

आयुसीमा

इन पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. इसके अलावा, रिजर्व कैटेगरी (SC/ST/OBC) को आयुसीमा में छूट दी जाएगी. 

ऐसे होगा सेलेक्‍शन

इन पदों पर उम्मीदवा का चयन लिखि परीक्षा, उसके बाद इंटरव्यू और आखिर में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा. 

आवेदन शुल्क 

जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी - 100 रुपये और 25 रुपये ऑनलाइन प्रोसेसिंग फीस 

SC/ST -  40 रुपये और 25 रुपये प्रोसेसिंग फीस

PWD (दिव्यांग)- फ्री लेकिन 25 रुपये प्रोसेसिंग फीस

एक्स सर्विसमैन - 40 रुपये और 25 रुपये प्रोसेसिंग फीस 

इतनी मिलेगी सैलरी 

उम्मीदवार का चयन होने के बाद उन्हें लेक्चरर (जीआईसी) पद के लिए लेवल-8 के तहत 47,600 से 1,51,100 रुपये प्रतिमाह और लेक्चरर (यूपी जेल ट्रेनिंग स्कूल) के लिए लेवल-7 के तहत 44,900 से 1,42,400 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी. 

ऐसे करें आवेदन 

- सबसे पहले uppsc.up.nic.in वेबसाइट पर जाएं और अपना रजिस्ट्रेशन करके ओटीआर नंबर प्राप्त करें.

- उसके बाद लॉगिन करके अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें और सारी जरूरी डिटेल्स भरें. 

- मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करके फार्मको सब्मिटकर दें.