UP LT Grade : सहायक अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन करने का अंतिम मौका, फटाफट करें आवेदन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (एलटी ग्रेड)-2025 के 7466 पदों पर भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हो जाएगी। यह भर्ती के आने के बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने वन टाइम पंजीकरण (ओटीआर) कराया है, क्योंकि आवेदन के लिए ओटीआर अनिवार्य किया गया था।
14 जुलाई को भर्ती का संक्षिप्त विज्ञापन जारी होने के बाद से अब तक करीब 10 लाख नए ओटीआर हो चुके हैं। आनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू हुई थी और आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त निर्धारित है। एलटी ग्रेड के कुल 7466 पदों में से पुरुष शाखा में 4860 और महिला शाखा में 2525 पद हैं। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से 81 रिक्तियां हैं।
सहायक अध्यापक एलटी ग्रेड भर्ती 15 विषयों के लिए निर्धारित है। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर, उर्दू, जीव विज्ञान, संस्कृत, कला, संगीत, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान और कृषि-हार्टिकल्चर शामिल हैं। कृषि विषय के पद केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। इससे पहले 2018 में एलटी ग्रेड के 10.768 पदों पर भर्ती आई थी।
सात साल बाद आई इस भर्ती में पदों की संख्या कम हो गई है, लेकिन लंबे इंतजार के बाद इस भर्ती में रिकार्ड आवेदन होने की उम्मीद है। करीब 10 लाख नए ओटीआर और पूर्व में ओटीआर प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन की प्रक्रिया में शामिल होने से यह आंकड़ा 10 लाख से ज्यादा हो सकता है। 14 जुलाई को संक्षिप्त विज्ञापन जारी होने के समय 21.75 लाख ओटीआर थे, जो बुधवार शाम तक 30.45 लाख हो गए हैं।