TNUSRB Recruitment 2025: 10वीं पास वालों के लिए पुलिस कांस्टेबल सहित इन 3664 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
TNUSRB Recruitment 2025 : अगर आप भी किसी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो अब आपकी तलाश पूरी होने वाली है. हाल ही में तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (TNUSRB) ने पुलिस कांस्टेबल, जेल वार्डर और फायरमैन के 3664 पदों पर भर्ती निकाली है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. सभी इच्छुक उम्मीदवार TNUSRB की आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि आवेदन करने की प्रक्रिया 22 अगस्त, 2025 से शुरू हो चुकी है. सभी इच्छुक उम्मीदवार 21 सितंबर, 2025 तक अपना आवेदन दे सकते है.
इन 3664 पदों पर होगी बहाली
पुलिस कॉन्स्टेबल - 2833 पद
जेल वार्डर - 180 पद
फायरमैन - 631 पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की डिग्री चाहिए. साथ ही उम्मीदवार योग्यता, चयन प्रक्रिया, आदि से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी ऑफिशिलय नोटिफिकेश को चेक कर सकते हैं.
इतनी होगी सैलरी
उम्मीदवारों का चयन होने के बाद शुरुआती सैलरी 18,200 से 67,100 हजार रुपये प्रति महीने दी जाएगी.
आयु सीमा
उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 26 साल होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल मेडिकल टेस्ट (PMT), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर जाने के बाद रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें और सभी डॉक्यूमेंट्स को सही साइज में अपलोड करें.
- उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट कर दें.
- लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट भविष्य के लिए निकाल लें.