{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Success Story:  9 घंटे जॉब करने के साथ बिना कोचिंग के UPSC में किया टॉप, ऑल इंडिया हासिल की 65वीं रैंक

 

IAS Shweta Bharti Success Story : देश के हर युवा का सपना होता है कि संघ लोक सेवा आयोग(UPSC ) सिविल सर्विस की परीक्षा को पास करके सरकारी अधिकारी बन जाएं. हर साल लाखों लोग इस परीक्षा में हिस्सा लेते है.

लेकिन उनमें से बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा को पास करके ऑफिसर बनते है. आज हम आपको एक ऐसी ही महिला अधिकारी के बारे में बता रहे है जिन्होंने नौकरी करने के साथ इस मुकाम को हासिल किया.

हम बात कर रहे है IAS श्वेता भारती(IAS Shweta Bharti)की. श्वेता भारती बिहार के नालंदा जिले के राजगीर बाजार की रहने वाली है.  श्वेता भारती ने अपनी शुरुआती पढ़ाई  पटना के ईशान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की.

उसके बाद भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल और टेलीकम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की. ग्रेजुएशन के बाद भारत की मशहूर टेक्नोलॉजी कंपनी Wipro में नौकरी की.

नौकरी करने के साथ श्वेता ने  UPSC की तैयारी शुरू कर दी. श्वेता दिन में 9 घंटे की नौकरी करती थी और रात को सिविल सर्विस की तैयारी करती थी. श्वेता कम से कम 10 से 12 घंटे तक तैयारी करती थी.  

उसके बाद श्वेता भारती साल 2020 में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 65वीं परीक्षा में 65वीं रैंक हासिल की. BPSC की परीक्षा पास करने के बाद उन्हें पश्चिम चंपारण जिले में शिक्षा विभाग में एक जिला कार्यक्रम अधिकारी (DPO) के रूप में नियुक्त किया गया.

इसके बाद श्वेता भारती ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी पर ओर ज्यादा ध्यान दिया. साल 2021 में श्वेता UPSC सिविल सेवा परीक्षा को पास करके ऑल इंडिया  356वीं रैंक हासिल की.

जिसके बाद उन्हें IAS कैडर मिला. फिलहाल श्वेता बिहार के भागलपुर में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर काम कर रही हैं.