{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Success Story: मॉडलिंग छोड़ ये महिला बनी IRAS अधिकारी, बन चुकी है  Miss Uttarakhand 

 

IRAS Taskeen Khan Success Story : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा को पास करना बहुत कठिन होता है. UPSC की परीक्षा के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. इस परीक्षा के लिए कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.

आज हम आपको एक ऐसी महिला अधिकारी के बारे में बता रहे है, जिन्होंने अपने करियर को छोड़कर काफी संघर्ष किया. हम बात कर रहे है भारतीय रेल लेखा सेवा (IRAS) तसकीन खान(IRAS Taskeen Khan)की.

तसकीन खान उत्तराखंड की रहने वाली हैं. तस्कीन खान फिलहल अपने परिवार के साथ मेरठ में रहती हैं. तसकीन के पिता का आफताब खान और मां का शाहीन खान है.  उनकी एक छोटी बहन अलीजा खान है.

तरसीन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अपने गांव से की. तरसीन मैथ में बहुत कमजोर थी. तरसीन ने 8वीं के बाद 11वीं-12वीं में 90% से अधिक अंक हासिल किए. तरसीन ने इंटरमीडिएट में साइंस स्ट्रीम चुनी.

उसके बाद तसकीन ने  राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) में एडमिशन के लिए परीक्षा को पास किया. तरसीन पढ़ाई के साथ खेल में भी माहिर थी. तसकीन एक बेहतरीन बास्केटबॉल खिलाड़ी है.

वे राष्ट्रीय स्तर की डिबेटर रही हैं. तस्कीन खान एक प्रोफेशनल मॉडल रही हैं. तसकीन मिस देहरादून और मिस उत्तराखंड का खिताब अपने नाम कर चुकी है. तसकीन के पिता की रिटायमेंट के बाद उनके घर आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी थी.

जिसके कारण उन्होंने  मॉडलिंग छोड़कर UPSC की तैयारी शुरू कर दी.  साल 2020 में उन्हें जामिया मिलिया इस्लामिया की फ्री कोचिंग का मौका मिला, जिसके बाद वह दिल्ली शिफ्ट हो गईं. तसकीन ने 3 बार UPSC की परीक्षा दी, लेकिन वे तीनों प्रयास में असफल रही.

उसके बाद तसकीन ने चौथी बार परीक्षा दी और उनकी मेहनत रंग लाई. तसकीन ने साल 2022 में UPSC परीक्षा में ऑल इंडिया 736वीं रैंक हासिल की. उसके बाद उन्हें भारतीय रेल लेखा सेवा (IRAS) अधिकारी बनी.