{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Success Story: मां के मरने के बाद भी इस महिला ने नहीं हारी हिम्मत, UPSC की परीक्षा में हासिल की 14वीं रैंक 

 

IAS Ankita Chaudhary Success Story : कहा जाता है कि किसी भी कठिन समय में हौसला नहीं हारना चाहिए. संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा देश की कठिन परीक्षाओं में से एक है.

हर साल लाखों लोग इस परीक्षा में हिस्सा लेते है, लेकिन उनमें से बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा को पास करके IAS, IPS अधिकारी बनते है. आज हम आपको एक ऐसी ही महिला के बारे में बता रहे है, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया.

हम बात कर रहे है IAS अंकिता चौधरी(IAS Ankita Chaudhary) की. अंकिता चौधरी हरियाणा के रोहतक जिले के मेहम की रहने वाली है. अंकिता एक लोअर मिडिल क्लास फैमिली आती है.

अंकिता के पिता सत्यवान एक चीनी मिल में बतौर अकाउंटेंट काम करते हैं और उनकी मां एक हाउसफाइफ थी. अंकिता ने अपनी शुरुआती पढ़ाई रोहतक के इंडस पब्लिक स्कूल से की थी (Indus Public School Rohtak) स्कूल से की.

अंकिता ने 12वीं पास करने के बाद दिल्ली के हिंदू कॉलेज से केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.  आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) से पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी.

अंकिता ने साल 2017 में UPSC की परीक्षा दी. लेकिन अंकिता इस परीक्षा में असफल रही. इसी बीच एक हादसे में उनकी मां की मौत हो गई थी. उस समय अंकिता पूरी तरह टूट गई.

अंकिता के पिता ने उन्हें हौसला दिया और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. उसके बाद अंकिता ने फिर से UPSC की तैयारी शुरू कर दी और साल 2018 में ऑल इंडिया 14वीं रैंक हासिल की. उसके बाद अंकिता को IAS कैडर मिला.