Success Story: बिना कोचिंग के ये महिला पहले IPS फिर बनीं IAS अधिकारी, 2 बार क्रैक की UPSC परीक्षा
IAS Divya Tanwar Success Story : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा देश में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. हर साल लाखों लोग इस परीक्षा में हिस्सा लेते है. इस परीक्षा को पास करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.
आज हम आपको एक ऐसी ही महिला अधिकारी के बारे में बता रहे है जिन्होंने 2 बार UPSC की परीक्षा को पास किया. हम बात कर रहे है IAS दिव्या तंवर(IAS Divya Tanwar) की. IAS दिव्या तंवर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के छोटे से गांव निंबी की रहने वाली है.
साल 2011 में उनके पिता का निधन हो गया था. पिता की मृत्यु के बाद दिव्या के परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा. उनकी मां बबीता तंवर ने खेतों में मज़दूरी और कपड़े सिलाई का काम करके चार बच्चों का पालन-पोषण किया.
दिव्या ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अपने गांव के स्कूल से पूरी की. उसके बाद दिव्या ने मेहनत करके जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिला लिया. उसके बाद उन्होंने ने साइंस विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.
ग्रेजुएशन के बाद दिव्या ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी. दिव्या ने बिना किसी कोचिंग के UPSC की तैयारी शुरू की. उन्होंने ऑनलाइन क्लासेज, टेस्ट सीरीज़ और मॉक टेस्ट से पढ़ाई की. साल 2021 में दिव्या ने पहली बार UPSC परीक्षा दी.
इस परीक्षा को पास करके दिव्या ने लिखित परीक्षा में 751 अंक और इंटरव्यू में 179 अंक हासिल किए. दिव्या को कुल 930 अंक मिले और उन्होंने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 438 हासिल की.
इस परीक्षा को पास करने बाद उन्हें IPS कैडर मिला. उस समय दिव्या महज 21 साल की थी. लेकिन दिव्या IAS अधिकारी बनना चाहती थी. इसलिए दिव्या ने साल 2022 में दोबारा परीक्षा दी और उन्होंने लिखित परीक्षा में 834 अंक और इंटरव्यू में 160 अंक हासिल किए.
कुल मिलाकर उनके 994 अंक हासिल करके ऑल इंडिया रैंक 105 हासिल की. उसके बाद दिव्या को IAS कैडर मिला. फिलहाल दिव्या मणिपुर कैडर में IAS अधिकारी के रूप में सेवा दे रही हैं.