{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Success Story: सेल्फ स्टडी के बलबूते पर ये महिला बनी IAS अधिकारी, जानें सफलता की कहानी 

 

IAS Vandana Meena Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा (CSE) को पास करना बहुत कठिन होता है. हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में हिस्सा लेते है, लेकिन उनमें से बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा को पास करके सरकारी अधिकारी बनते है.

इस परीक्षा को पास करने के लिए ज्यादातर लोग कोचिंग लेते है और 12-14 घंटे पढ़ाई करते है. आज हम आपको एक ऐसी महिला अधिकारी के बारे में बता रहे है, जिन्होंने सेल्फ स्टडी के बलबूते पर इस परीक्षा को पास किया. हम बात कर रहे है IAS वंदना मीणा(IAS Vandana Meena)की.

वंदना मीणा राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के एक छोटे से गांव टोकसी की रहने वाली हैं. वंदना के पिता दिल्ली पुलिस में अधिकारी हैं और मां संपत्ति देवी हाउस वाइफ हैं. वंदना का बचपन का सपना था कि वे IAS अधिकारी बनें.

वंदना की फैमली कुछ समय बाद दिल्ली शिफ्ट हो गई. वंदना ने शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से गणित ऑनर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.

ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद वंदना ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी. वंदना ने बिना किसी कोचिंग के UPSC की तैयारी की. वंदना ने सेल्फ स्टडी के बलबूते यूपीएससी की परीक्षा क्रैक किया.

वंदना हर दिन 10 से 15 घंटे की सेल्फ स्टडी करती थी. उन्होंने  NCERT की किताबें और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब के माध्यम से पढ़ाई की और इस परीक्षा को पास किया.