{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Success Story: शूटिंग चैंपियनशिप जीतने के बाद ये महिला बनी IAS अधिकारी, एक ही परिवार में है 4 से ज्यादा है UPSC ऑफिसर 

 

IAS Medha Roopam Success Story : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा देश की कठिन परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा को पास करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा को पास कर पाते है.

आज हम आपको एक ऐसी महिला अधिकारी के बारे में बता रहे है, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया. हम बात कर रहे है आईएएस मेधा रूपम(IAS Medha Roopam) की. मेधा का जन्म यूपी के आगरा में हुआ था.

मेधा ने कक्षा 8वीं तक की पढ़ाई नेवल पब्लिक स्कूल से की, और एर्नाकुलम की पढ़ाई केरल से की. उसके बाद 12वीं की परीक्षा तिरुवनंतपुरम के सेंट थॉमस स्कूल से की और दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.

मेधा रूपम के पति मनीष बंसल भी आईएएस(IAS) अधिकारी हैं. मेधा और मनीष, दोनों ही 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.मेधा रूपम की बहन अभिश्री चर्चित आईआरएस (Abhishri IRS) अधिकारी हैं.

अभिश्री  के पति भी अक्षय लाबरू आईएएस(Akshay Labroo IAS) अधिकारी है. अभिश्री और अक्षय, दोनों ही 2018 बैच के अधिकारी हैं. फिलहाल IAS अक्षय त्रिपुरा कैडर में पोस्टेड हैं.

मेधा के दादा सुबोध कुमार गुप्ता चीफ मेडिकल ऑफिसर के पद से रिटायर हुए हैं. वहीं, मेधा के पिता ज्ञानेश कुमार गुप्ता भी IAS अधिकारी थे. उनके पिता ने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद 1988 में आईएएस अधिकारी बन गए थे.

ग्रेजुएशन के बाद नेधा ने UPSC की तैयारी शुरू की और साल 2013 में परीक्षा को पास करके ऑल इंडिया 10वीं रैंक हासिल की. मेधा ने UPSC परीक्षा में ऑप्शनल विषय के तौर पर मनोविज्ञान लिया था.

मेधा के चाचा मनीष कुमार IRS अफसर हैं और बुआ रोली इंदौर में स्कूल चलाती हैं और उनके पति उपेंद्र कुमार जैन IPS अधिकारी हैं. आईएएस मेधा रूपम केरल स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.

साल 2009 में वह नेशनल चैंपियनशिप में भी शामिल हो चुकी हैं. हाल ही में IAS मेधा को नोएडा यानी गौतमबुद्ध नगर की कमान सौंपी गई है. इससे पहले वे ग्रेटर नोएडा में अतिरिक्त सीईओ के तौर पर काम कर चुकी हैं.

मेधा रूपम ग्रेटर नोएडा में तैयार हो रहे जेवर एयरपोर्ट और इंटरनेशनल फिल्म सिटी प्रोजेक्ट जैसे प्रोजेक्ट देख चुकी हैं.