Success Story: अपने तीसरे प्रयास में ये गृहणी बनी IAS अधिकारी, शादी के 4 साल बाद शुरू की पढ़ाई
IAS Pushplata Yadav Success Story : संघ लोक सेवा आयोग(UPSC)के सिविल सर्विस की परीक्षा देश की कठिन परीक्षाओं में से एक है. हर साल लाखों लोग इस परीक्षा में हिस्सा लेते है. उनमें से बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा को पास करके IAS, IPS अधिकारी बनते है.
आज हम आपको एक ऐसी ही महिला अधिकारी के बारे में बता रहे है जिन्होंने शादी के 4 साल बाद UPSC की तैयारी की. हम बात कर रहे है आईएएस पुष्पलता यादव (IAS Pushplata Yadav)की.
पुष्पलता यादव हरियाणा के रेवाड़ी जिले के खुसपुरा गांव की रहने वाली है. उन्होंने ने अपनी शुरूआती पढ़ाई अपने गांव से की है. 12वीं के बाद पुष्पलता ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.
पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने प्राईवेट नौकरी की. पुष्पलता सरकारी नौकरी करना चाहती थी, लेकिन साल 2011 में उनकी शादी हो गई. समय बदलने के साथ उन्हें एक बेटा हुआ, जिसकी 2 साल तक देखभाल की.
उसके बाद पुष्पलता ने UPSC की तैयारी करने का मन बना लिया. पुष्पलता शुरू से ही पढ़ने में काफी होशियार थी. UPSC की तैयारी के लिए नके पति और और ससुरालवालों ने उनका पूरा सहयोग किया.
शादी के 4 साल बाद पुष्पलता ने सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी. बच्चा छोटा होने के कारण ये सफर उनके लिए मुश्किलों से भरा था. पुष्पलता रात को पढ़ाई किया करती थी.
पुष्पलता ने 2 बार UPSC की परीक्षा दी लेकिन वे इस परीक्षा में असफल रही, लेकिन पुष्पलता ने कभी हार नहीं मानी. उसके बाद साल 2017 में पुष्पलता ने UPSC की परीक्षा दी और उसमें ऑलइंडिया 80वीं रैंक हासिल कर IAS अधिकारी बन गई.