{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Success Story: 22 साल की इस लड़की ने UPSC में ऑल इंडिया हासिल की 51वीं रैंक, हर रोज करती थी 8 घंटे पढ़ाई 

 

IAS Ananya Singh Success Story : देश के हर युवा का सपना होता है कि वे संघ लोकर सेवा आयोग(UPSC ) की सिविल सर्विस को पास करके देश की सेवा करें. UPSC  की परीक्षा को पास कर पाना बहुत कठिन होता है.

UPSC  की परीक्षा को पास करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. आज हम आपको एक ऐसी ही महिला अधिकारी के बारे में बता रहे है, जिन्होंने बिना किसी कोटिंग के इस सफलता को हासिल किया.

हम बात कर रहे है उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली IAS अनन्या सिंह(IAS Ananya Singh)की. अनन्या ने महज 22 साल की उम्र में इस मुकाम को हासिल किया है. अनन्या ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट मैरीज कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की.

उसके बाद हाई स्कूल की परीक्षा में 96% और 12वीं कक्षा में 98.25% अंक हासिल किए. अनन्या 12वीं कक्षा के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकॉनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.  

ग्रेजुएशन के बाद अनन्या सिंह ने IAS बनने का सपना देखा. अनन्या बिना किसी कोचिंग के हर रोज 8 घंटे पढ़ाई करती थी. ऐसे ही अनन्या ने 3 साल तक UPSC की तैयारी की और साल 2019 में अपने पहले प्रयास में ही ऑल इंडिया 51वीं रैंक हासिल की.

उसके बाद उन्हें IAS कैडर मिला. IAS अनन्या सिंह को 'ब्यूटी विद ब्रेन' भी जाना जाता है. अनन्या सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है. आए दिन उनकी नई फोटोज सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती है.