{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Success Story:  साल 1936 में इस शख्स ने किया था ICS में टॉप, हर  IAS जानता है इस अधिकारी को 

 

IAS Amarnath Jha Success Story : संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा 30 दशक से चलती आ रही है. उस समय भी इस परीक्षा को पास करना बहुत कठिन होता है. उस समय इस परीक्षा को ज्यादा लोग नहीं देते थे.

आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बता रहे है जिन्होंने साल 1936 में ICS की परीक्षा में टॉप किया था. हम बात कर रहे है IAS अमरनाथ झा(IAS Amarnath Jha)की. डॉ. अमरनाथ झा जन्म बिहार के मिथिला 25 फरवरी 1897 को हुआ.

डॉ. अमरनाथ झा मधुबनी के सरिसबपाही गांव के रहने वाले है.  IAS अमरनाथ झा बनारस संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति और दिल्ली के पहले उप राज्यपाल थे. अमरनाथ झा अपने समय में भारत में अंग्रेजी साहित्य के सबसे योग्य प्रोफेसर थे.

वर्ष 1936 में ICS यानि इंडियन सिविल सर्विस की एग्जाम में टॉप किया था. टॉप करने के बाद वो देशभर के विभिन्न इलाकों में कई डिपार्टमेंटों में रहे. उसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग में 1 अप्रैल 1953 - 1 सितंबर 1955 का अध्यक्ष बतौर कार्य किया था.

1966 के दौरान जब लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण संस्थान की नींव रखी जा रही थी. उस दौरान इसके पहले निदेशक के तौर पर डॉक्टर ए एन झा को ही जिम्मेदारी दी गई.

अमरनाथ झा का नाम उनके जाने के इतने दिनों बाद भी देश के हर DM जानते हैं. अब लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी में उनके नाम पर चाय स्टॉल है. प्रशिक्षु IAS अधिकारी प्रशिक्षण के दौरान अमरनाथ झा प्लाजा में चाय पीते है.