{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Success Story: दूसरे प्रयास में इस महिला ने UPSC में हासिल की 13वीं रैंक, 2008 बैच की IAS अधिकारी 

 

IAS Sonal Goel Success Story : देशभर में सिविल सर्विस की परीक्षा आयोजित करवाई जाती है. संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) की परीक्षा देश की कठिन परीक्षाओं में से एक है. बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा को पास कर पाते है.

आज हम आपको एक ऐशी ही महिला अधिकारी के बारे में बता रहे है, जिन्होंने दूसरे प्रयास में ऑल इंडिया में 13वीं रैंक हासिल की. हम बात कर रहे है आईएएस सोनल गोयल (IAS Sonal Goel)की. सोनल हरियाणा के पानीपत की रहने वाली हैं.

सोनल ने अपनी पढ़ाई दिल्ली से पूरी की है. स्कूलिंग कंप्लीट करने के बाद सोनल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज से बीकॉम (ऑनर्स) में डिग्री हासिल की. ग्रेजुएशन के बाद सोनल ने कंपनी सेक्रेटरी (CS) की डिग्री हासिल की.

उसके बाद सोनल ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी. साल 2016 में सोनल ने परीक्षा का पहला अटेंप्ट दिया, लेकिन वे परीक्षा में असफल रही. सोनल ने कभी हार नहीं मानी.

उसके बाद सोनल ने फिर से UPSC की तैयारी शुरू की और अपने दूसरे प्रयास में सोनल ने ऑल इंडिया 13वीं रैंक की और आईएएस अधिकारी का पद मिला. फिलहाल सोनल त्रिपुरा भवन में रेजिडेंट कमिश्नर के पद पर तैनात हैं.