{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Study in USA: सरकार ने विदेश में पढ़ाई को लेकर वीजा में किया नया बदलाव, जानें से पहले जरूर करें चेक 

 

Study in America : देश में ज्यादातर बच्चे अपनी पढ़ाई के लिए अमेरिका में जाते है. अमेरिका में बहुत से  प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है. देश के हर बच्चे का सपना होता है कि वो इस  प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में पढ़ाई करें.

अगर आप भी अमेरिका जाकर पढ़ाई करने का सोच रहे है तो पहले वहां जाने के लिए वीजा के बदलाव के बारे में जान लें. इस साल 2025 में अमेरिकी सरकार ने कुछ नियमों में बदलाव किया है.  

अगर आप अमेरिका में पढ़ाई करना चाहते है तो शैक्षणिक योग्यता और अंग्रेजी भाषा दक्षता प्राप्त होनी चाहिए. छात्रों के लिए IELTS या TOEFL के साथ SAT या ACT जैसे स्टैंडराइज टेस्ट में अच्छे अंक को हासिल करना भी जरूरी है.

बता दें कि जून 2025 में छात्रों के लिए वीजा पर लगी रोक को हटा दिया गया है. रेक हटाने के साथ कुछ नियमों में बदलाव किया गया है. विदेश विभाग ने नए दिशा-निर्देशों के तहत वीजा स्क्रीनिंग की शुरुआत की है.

अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते है तो उससे पहले आपके सोशल मीडिया की प्रोफाइल की स्क्रीनिंग करानी होगी. इससे उन छात्रों का पता लग सकें कि वे अमेरिका विरोधी कंटेट या पोस्ट तो शेयर नहीं करता है.  

वीजा प्रक्रिया के लिए आवेदकों की ऑनलाइन उपस्थिति बेहद जरूरी होगी. बता दें कि ये कॉन्सुलर जांच का एक जरूरी हिस्सा होगा. इसके लिए वीजा आवेदकों को पर्सनल इंटरव्यू में शामिल होना होगा.

साथ ही सभी छात्रों को विदेश विभाग- DHS/ICE (SEVP) और USCIS की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर लेटेस्ट अपडेट देखने को मिल सकते हैं. वेबसाइट पर दिशानिर्देश, समय-सीमा और पात्रता नियमों को देख सकते हैं.

यूनिवर्सिटी से लेकर, ट्यूशन फीस, खाना पीना, रहना और अन्य खर्च  में छात्रों के 35 लाख से भी ज्यादा पैसे खर्च हो सकते है.