SIDBI Recruitment 2025: SIDBI के 76 पदों पर की जाएगी बहाली, ऐसे करें आवेदन
SIDBI Recruitment 2025 : अगर आपने ग्रेएजुशन कर ली है और किसी बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके लिए बेस्ट है. हाल ही में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) के 76 पदों भर्तियां निकाली है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. इसके लिए सभी उम्मीदवार SIDBI की आधिकारिक वेबसाइट sidbi.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि आवेदन करने की प्रक्रिया 14 जुलाई, 2025 से शुरू हो चुकी है. सभी उम्मीदवार 11 अगस्त, 2025 तक अपना आवेदन दे सकते है. SIDBI के असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड 'ए' पदों पर बहाली की जाएगी.
इन पदों पर निकली वैकेंसी
असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड 'ए' - 50 पद
मैनेजर ग्रेड बी जनरल के लिए - 11 पद
मैनेजर ग्रेड ग्रेड बी लीगल के लिए - 08
मैनेजर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए - 07
आवेदन शुल्क
जनरल, OBC और EWS कैटेगरी - 1100 रुपये
SC, ST और PWD - 175 रुपये
योग्यता
- उम्मीदवारों के पास कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, मैथ, स्टैटिस्टिक्स, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन या इंजीनियरिंग में 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इस पद के लिए CS, CA, MBA या PGDM की डिग्री वाले भी आवेदन कर सकते हैं.
- इसी के साथ मैनेजर ग्रेड 'बी' के जनरल, लीगल और टेक्नोलॉजी पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के पास ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ 5 सालों के काम करने का अनुभव होना चाहिए.
- लीगल पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास LLB की डिग्री और IT पद के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास कंप्यूटर साइंस या IT से जुड़ी इंजीनियरिंग की डिग्री होना जरूरी है.
आयु सीमा
असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड 'ए' पोस्ट के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
मैनेजर ग्रेड ‘बी' (जनरल, लीगल, आईटी) पोस्ट के लिए न्यूनतम आयु 25 साल और अधिकतम आयु 33 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में आयोजित होने वाली परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. जिसमें पहला लिखित और दूसरा इंटरव्यू होगा. पहने चरण की ऑनलाइन परीक्षा 6 सितंबर, 2025 और दूसरे चरण की ऑनलाइन परीक्षा 4 अक्टूबर, 2025 को होने की संभावना है.
सैलरी
उम्मीदवारों का चयन होने के बाद हर महीने करीब 1 लाख रुपये और मैनेजर ग्रेड ‘बी’ के लिए लगभग 1.15 लाख रुपये प्रति महीने सैलरी मिलेगी.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sidbi.in पर जाएं.
-होम पेज पर जाने के बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, आदि जरूरी जानकारी भरें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त हुए लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें.
- मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट, फोटो और सिग्नेचर सही साइज में अपलोड करें.
- ऑनलाइन मोड में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले उसे एक बार चेक जरूर कर लें.
- लास्ट में आवेदन फॉर्म का कॉपी भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें.