1.5 लाख परीक्षार्थियों के काम की खबर,आरयूएचएस का पहली बार 4 साल का परीक्षा कैलेंडर जारी
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक के बाद अब परीक्षा कैलेंडर जारी किया है।
मेडिकल, डेंटल, फार्मेसी, नर्सिंग, पैरामेडिकल और फिजियोथैरेपी में परीक्षा का टाइम टेबल का पता रहेगा। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने वर्ष 2021-22 से लेकर 2024-25 तक में प्रवेश लेने वालों का परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। संबद्धता प्राप्त संस्थानों को न केवल अपने नोटिस बोर्ड पर चस्पा करना बल्कि खुद की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।
हर साल विश्वविद्यालय की मुख्य और पूरक परीक्षा में करीबन डेढ़ लाख परीक्षार्थी शामिल होते है। जिसमें एमबीबीएस, बीडीएस, एमडीएस, बीएससी नर्सिंग, एम.एससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बी.एससी नर्सिंग, बीपीटी, बीओटी, बीआरटी, बीएमएलटी, एमडी-एमएस, डीएम-एमसीएच, एमपीएच, डिप्लोमा इन फार्मेसी, बैचलर इन फार्मेसी और मास्टर इन फार्मेसी कोर्सेज शामिल है। वर्ष -2021-22 में बी.एससी नर्सिंग में प्रवेश ले चुके विद्यार्थियों की चतुर्थ वर्ष की परीक्षा अप्रेल 2026 में आयोजित होगी। उससे पहले परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे