{"vars":{"id": "115716:4925"}}

RRB NTPC Result 2025 Date: रेलवे RRB NTPC का रिजल्ट जल्द करेगी घोषित, इस तरीके से देख सकते है अपना नाम 

 

RRB NTPC Result 2025 Date : अगर आपने भी रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की परीक्षा दी थी, तो आपके लिए बड़ी खुशी की बात है. बताया जा रहा है कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही RRB NTPC ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित करेगी.  

बता दें कि रेलवे ने अभी परिणाम जारी करने की तारीख और समय की फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट https://indianrailways.gov.in/railwayboard के जरिए चेक कर सकते है.

रिजल्ट के साथ-साथ उम्मीदवारों को स्कोरकार्ड और कट-ऑफ अंक भी देखने को मिल सकते हैं. 

परीक्षा और आंसर की से जुड़ी जानकारी

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 5 जून से 24 जून 2025 के बीच आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के प्रश्न पत्र में 100 सवाल थे, प्रत्येक सवाल एक अंक का था. नेगेटिव मार्किंग के तहत हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती की गई थी. 

उसके बाद अस्थाई आंसर की 1 जुलाई 2025 को जारी की गई थी. आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 6 जुलाई तय की गई थी. आपत्ति दर्ज करते समय प्रति प्रश्न 50 रुपये शुल्क देना अनिवार्य था.

भर्ती के तहत कुल 8113 पद

मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक – 1736 पद

स्टेशन मास्टर – 994 पद

मालगाड़ी प्रबंधक – 3144 पद

कनिष्ठ लेखा सहायक सह टाइपिस्ट – 1507 पद

वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट – 732 पद