{"vars":{"id": "115716:4925"}}

RPSC SI Recruitment 2025 : राजस्थान सरकार ने पुलिस के कई पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई 

 

RPSC SI Vacancy 2025 : अगर आप भी पुलिस में नौकरी करने का सपना देख रहे है तो जल्द ही आपका ये सपना पूरा होने वाला है. हाल ही में राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर के 1015 पदों पर भर्तिया की जाएगी.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. इसके लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने अप्लीकेशन विंडो ओपन कर दी है. सभी उम्मीदवार 8 सितंबर 2025 तक अपना आवेदन दे सकते है.

बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सभी इच्छुक उम्मीदवार RPSC की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर  ऑनलाइन आवेदन दे सकते है.

RPSC में सब इंस्पेक्टर (AP) की 896, सब इंस्पेक्टर (एपी) सहरिया की 4, सब इंस्पेक्टर (एपी) अनुसूचित क्षेत्र के लिए 25, सब इंस्पेक्टर आईबी की 26 और प्लाटून कमांडर (RAC) की 64 पदों पर बहाली की जाएगी. 

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना जरूरी है. 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र  20 से 25 साल होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार पर की जाएगी. अधिकतम उम्र सीमा में सभी उम्मीदवारों को तीन साल की छूट दी जाएगी. साथ ही  राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.

कद-काठी

एसआई भर्ती के लिए न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए और सीना 81 सेमी और फुलाने के बाद 86 सेमी होना चाहिए.

सैलरी

राजस्थान पुलिस एसआई/प्लाटून कमांडर को पे मैट्रिक्स लेवल 11 (ग्रेड पे 4200 रुपये) के अनुसार सैलरी मिलती है.

चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा, उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण और आखिर में इंटरव्यू भी होगा.