Rites recruitment 2025 : भारत सरकार की इस कंपनी ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, हर महीने मिलेगी इतनी सैलरी
Rites recruitment 2025 : अगरआप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है. हाल ही में भारत सरकार की कंपनी RITES लिमिटेड (Rail India Technical and Economic Service) ने असिस्टेंट मैनेजर समेत कई शानदार पदों पर बंपरभर्तियां निकली है.
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. इस कंपनी में नौकरी मिलने के बाद आपके सपनों पूरे हो जाएंगे. ये एक मिनी रत्न सरकारी कंपनी है जो रेलवे और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कार्य करती है.
चयनित हने के बाद उममीदवारों को 2 लाख रुपए तक हर महीने सैलरी दी जएगी. सभी इच्छुक उम्मीदवार RITES की ऑफिशयल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन दे सकते है.
योग्यता और आयुसीमा
- उम्मीदवार के पास बी.आर्क (B.Arch), बीटेक/बीई (B.Tech/B.E.), एमए (अर्थशास्त्र/ट्रांसपोर्ट प्लानिंग),एमई/एमटेक (M.E./M.Tech), बी.प्लान (B.Plan) इनमें से कोई मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री होनी चाहिए.
- उम्मीदवारों की उम्र 32 से 41 साल के बीच होनी चाहिए. पद के हिसाब से SC, ST, OBC और PwD कैंडिडेट्स को उम्र में रियायत भी मिलेगी. जनरल और ओबीसी वालों को 600 रुपये + टैक्स फीस देनी होगी और SC/ST/EWS/PwD के लिए ये 300 रुपये + टैक्स फीस देनी होगी.
सैलरी
उम्मीदवारों को हर महीने ₹40,000 से लेकर ₹2,00,000 प्रति माह तक सैलरी दी जएगी. ऊपर से DA, HRA जैसे भत्ते और सरकारी सुविधाएं भी दी जाएगी.
ऐसे होगा सिलेक्शन
1. शॉर्टलिस्टिंग: आपकी क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस देखा जाएगा.
2. इंटरव्यू/स्किल टेस्ट: जो पास होंगे, उनका इंटरव्यू या स्किल टेस्ट होगा.
3. डॉक्यूमेंट चेक और मेरिट: आखिर में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेरिट लिस्ट से फाइनल सिलेक्शन होगा.
ऐसे करें आवेदन
- RITES की वेबसाइट rites.com पर जाएं.
- ‘Career’ सेक्शन में जाकर ‘Online Registration’पर क्लिक करें.
- सारी डिटेल्स भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- फीस पे करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
- आखिर में प्रिंट निकालकर संभाल लें.ये आपके काम आएगा.