RITES Recruitment 2025: RITES में टेक्निकल के पदों पर होगी बंपर भर्तियां, हर महीने मिलेगी इतनी सैलरी
RITES Recruitment 2025 : अगर आप किसी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके लिए बेस्ट है. हाल ही में रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (RITES) ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के कई पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. सभी इच्छुक उम्मीदवार RITES की आधिकारिक वेबसाइट rites.com/Career पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि आवेदन करने की प्रक्रिया 1 अगस्त, 2025 से शुरू हो चुकी है. सभी इच्छुक उम्मीदवार 23 अगस्त, 2025 तक अपना आवेदन दे सकते है.
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों के पास मान्य प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में फुल टाइम डिप्लोमा होना चाहिए. सामान्य और EWS वर्ग के उम्मीदवारों के पास कम से कम 50 प्रतिशत अंक जरूरी है.
वहीं, आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक होना चाहिए. इसी के साथ ही 2 साल का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए. उम्मीदवार की आयु की गणना 23 अगस्त, 2025 के आधार पर की जाएगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस के आधार पर किया जाएगा. वहीं, लिखित परीक्षा देश के 4 अलग-अलग शहरों में आयोजित की जाएगी. दिल्ली/गुड़गांव/एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, भुवनेश्वर में परीक्षा होगी.
परीक्षा पैटर्न
लिखित परीक्षा में 125 अंकों के लिए कुल 125 मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे. जिसके लिए टाइम लिमिट 90 मिनट की होगी. गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
इस दिन होगी परीक्षा
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए लिखित परीक्षा 30 अगस्त, 2025 को होगी. बता दें कि एडमिट कार्ड 26 अगस्त, 2025 को जारी कर दिए जाएंगे.
आवेदन शुल्क
जनरल/OBC कैंडिडेट्स - 300 रुपये + टैक्स
EWS/SC/ST/PWD कैंडिडेट्स - 100 रुपये + टैक्स
सैलरी
चयन होने के बाद उम्मीदवार को हर महीने 16,338 से 29,735 रुपये सैलरी दी जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rites.com/Career पर जाएं और संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद सभी डॉक्यूमेंट को सही साइज में अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को एक बार चेक करने के बाद सबमिट कर दें.