{"vars":{"id": "115716:4925"}}

हरियाणा में ग्रुप-सी के 3,112 पदों पर होगी भर्ती, 15 फरवरी तक मांगे आवेदन

 

हरियाणा के युवाओं के लिए नए साल में दूसरी खुशखबरी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने शुक्रवार को दो विज्ञापन जारी कर ग्रुप-सी के 3,112 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें सबसे ज्यादा 686 पद स्टेनो टाइपिस्ट अंग्रेजी-हिंदी के हैं। 2 से 15 फरवरी तक 10 ग्रुप के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

कमीशन की ओर से 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। यदि किसी ग्रुप में किसी पोस्ट पर इतने आवेदन नहीं आते हैं तो यह भी प्रावधान किया गया है कि आवेदन की तारीख को आगे बढ़ा दिया जाएगा। बड़ी बात यह है कि समान अंक और समान उम्र होने पर उस अभ्यर्थी को प्राथमिकता मिलेगा, जिसके सीईटी फेज-1 में अधिक अंक हैं। उल्लेखनीय है कि हरियाणा पुलिस में 5,500 पदों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इनमें 4,500 पद पुरुष तो 600 पद महिला कांस्टेबल के लिए हैं। इनके अलावा 400 पद रेलवे पुलिस के शामिल हैं।

जनवरी में निकली 3

भर्तियों से कुल 8,612 पद भरे जाएंगे। कमीशन के पास करीब 15 हजार पदों की भर्तियों की सिफारिश आई है। ऐसे में जल्द ही करीब 7 हजार और पदों की भर्ती निकलेगी। यदि सबकुछ ठीक रहा तो जुलाई से पहले पुलिस भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके अलावा कमीशन ने ग्रुप-डी के सीईटी की भी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। इसके लिए लगातार बैठकें हो रही हैं। वहीं, जिलों में सेंटर बनाए जाने के लिए निचले स्तर पर भी जिम्मेदारियां दे दी गई हैं। कमीशन सूत्रों का कहना है कि ग्रुप-डी के सीईटी की 95 प्रतिशत तैयारी पूरी हो गई है। कमीशन इसके लिए तैयार है। सरकार से हरी झंडी मिलते ही ग्रुप-डी का सीईटी करा लिया जाएगा।

ये सर्टिफिकेट होंगे मान्य

बीसी-ए, बीसी-बी और ईडब्ल्यूएस का सर्टिफिकेट 1 अप्रैल 2025 के बाद से लेकर आवेदन की आखिरी तारीख 15 फरवरी के बीच का होना चाहिए।

डीएससी और ओएससी का सर्टिफिकेट 13 नवंबर 2024 के बाद से लेकर 15 फरवरी के बीच का होना चाहिए। ईएसएम का सर्टिफिकेट 3 फरवरी 2025 से 15 फरवरी के बीच का होना चाहिए।

बायोमेट्रिक में गड़बड़ी करने वाले की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।