{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Railway Recruitment: बिना परीक्षा के पश्चिम रेलवे ने निकाली 2000 से अधिक पदों पर निकाली भर्तियां, 10वीं वाले भी कर सकते है अप्लाई 

 

Indian Railway Recruitment 2025 : देश के हर युवा का सपना होता है कि वे रेलवे में नौकरी करें. अब आपका ये सपना जल्ग पूरा होने वाला है. हाल ही में पश्चिम मध्य रेलवे ने पश्चिम मध्य रेलवे ने फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन जैसे तमाम दूसरे तकनीकि क्षेत्रों में 2,865 पदों पर भर्तियां निकाली है.

इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. ये भर्तियां भोपाल और जबलपुर के लिए किया जाएगा. सभी इच्छुक उम्मीदवार 30 अगस्त, 2025 से लेकर 29 सितंबर, 2025 तक अपना आवेदन दे सकते है.

इसमें भोपाल मंडल के लिए 558 पद, जबलपुर मंडल के लिए 1136 पद और कोटा मंडल के लिए 865 पदों पर बहाली की जाएगी. इन पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है.

इसके अतिरिक्त सीआरडब्ल्यूएस (CRWS) भोपाल के लिए 136 पद, WRS कोटा वर्कशॉप के लिए 151 और जबलपुर मुख्यालय के लिए 19 पद निर्धारित किए गए हैं. इन पदों पर चयन होने के बाद युवाओं को 6 माह से 1 साल तक की निर्धारित अवधि में प्रशिक्षण दिया जाएगा.

सभी इच्छुक उम्मीदवार पश्चिम मध्य रेलवे की वेबसाइट www.wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं  कम से कम 50 फीसदी अंक से पास होनी चाहिए.

इसके अलावा, उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र भी होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार की उम्र 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को छूट भी दी जाएगी.

उम्मीदवारों का चयन मैरिट के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करते समय पासपोर्ट साइज का फोटो, हस्ताक्षर की फोटो, बर्थ सर्टिफिकेट, कक्षा 10वीं की मार्कशीट की फोटो, आईटीआई की मार्कशीट और जाति प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य होगा.