Railway Recruitment 2025: बिना लिखित परीक्षा के 10वीं पास के लिए रेलवे ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई
Railway Apprentice Recruitment 2025 : देश के हर युवा का सपना होता है कि वे रेलवे में नौकरी कर देश की सेवा करें. अब आपका ये सपना जल्द ही पूरा होने वाला है.
हाल ही में भारतीय रेलवे में रिक्रूटमेंट सेल (RRC) साउदर्न रेलवे ने अप्रेंटिस के 3518 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है.
इसके लिए सभी इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक बेवासइट rrcmas.in पर जाकर अपना आवेदन दे सकते है. बता दें कि आवेदन करने की प्रक्रिया 25 अगस्त, 2025 से शुरू हो चुकी है.
सभी इच्छुक उम्मीदवार 25 सितंबर, 2025 तक अपना आवेदन दे सकते है. इस पद के लिए तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश के दो जिले एसपीएसआर नेल्लोर और चित्तूर के साथ कर्नाटक के एकमात्र जिले दक्षिण कन्नड़ के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवार के पास कम से कम मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की डिग्री 50 प्रतिशत अंकों के साथ होना चाहिए.
आयु सीमा
उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल निर्धारित किया गया है. वहीं, आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
जरनल उम्मीदवारों को इसके लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा और आरक्षित वर्ग जैसे- SC, ST, PwBD वर्ग और महिलाओं को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी.
सैलरी
योग्य उम्मीदवारों को 6,000 से 7,000 रुपए प्रति महीने स्टाइपेंड के रूप में दिए जाएंगे.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrcmas.in पर जाएं और संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें और मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स को सही साइज में अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को चेक करने के बाद सबमिट कर दें.