{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Puch AI: 10वीं पास वालों को मिल रहा है AI कंपनी में इंटर्नशिप करने का मौका, आज ही करें अप्लाई 

 

Puch AI Hiring : अगर आप 10वीं पास है और किसी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके लिए बेस्ट है. हाल ही में पुच एआई (Puch AI)  के सह-संस्थापक और सीईओ सिद्धार्थ भाटिया (CEO Siddharth Bhatia) ने एक्स पर इंटर्नशिप हायरिंग के लिए पोस्ट किया है.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर अपना आवेदन दे सकते है. इस कंपनी में स्टाइपेंड 1 लाख से लेकर 2 लाख रुपये महीना दिया जाएगा. जब भी आप इस कंपनी में इंटर्नशिप करना चाहे, तभी काम शुरू कर सकते है.

AI टैलेंट को बढ़ावा देने के लिए PUCH AI ने इंटर्नशिप ऑफर की है. इस पोस्ट को 1900 लोग लाइक कर चुके हैं. 149 लोगों ने इसे रिपोस्ट किया है. इसके लिए उम्मीदवार को कोई फार्म नहीं भरना होगा.

सीईओ सिद्धार्थ भाटिया के पोस्ट पर ही कमेंट करके ये बताना होगा कि क्यों आप इस इंटर्नशिप को करना चाहते हैं. साथ ही कमेंट में ही अपने काम के अनुभव को भी शेयर करना. सोशल मीडिया पर ही वो कमेंट के जरिए लोगों को सेलेक्ट करेंगे.

सीईओ पोस्ट के लास्ट में लिखा कि, वह जल्द ही एक हैकाथॉन भी आयोजित करने जा रहे हैं. इस जीतने पर इंटर्नशिप का ऑफर मिलेगा.

असल में PUCH AI एक स्टार्टअप है, जिसे नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर से ग्रेजुएट सिद्धार्थ भाटिया और आईआईटी बॉम्बे से ग्रेजुएट अर्जित जैन ने शुरू किया है. अगर आप इसके लिए इच्छुक है तो जल्द ही पोस्ट पर कमेंट करें.